प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी
बाराबंकी। मुख्य मार्गों पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल पर विभाग की अनुमति के बिना लगाए गए तमाम होर्डिग बोर्ड को उतारने के सभी नगर निकायों में जारी 7 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन भी हटायी गईं तमाम बैनर वा होर्डिंग्स।
बताते चलें कि नगर पालिका नवाबगंज और जिले की सभी नगर पंचायतों के कर्मचारियों ने सैकड़ों पोल पर लगे होर्डिंग बोर्ड को हटाकर अपने कब्जे में ले लिए। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत नगर पालिका नबाबगंज सहित जिले की सभी नगर पंचायतों में अबतक 4059 अवैध होर्डिंग्स व बैनर हटाये जा चुके है। इसी माह की बीती 20 अप्रैल से इस अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद नवाबगंज और जिले की सभी 13 नगर पंचायतों में एक साथ हुई थी। जिसके क्रम में जिले की सभी 13 नगर पंचायतों में अभियान पूरा कर लिया गया है। परंतु नगर पालिका परिषद नवाबगंज में एक दो दिन यह अभियान और चलेगा।
No comments:
Post a Comment