Pages

Friday, 23 May 2025

चोरी का शक बना बहाना, दरिंदगी बना खेल — मासूम को पीटकर दिए बिजली के झटके


 

  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ले में दबंगों ने एक नाबालिग को चोरी के झूठे शक में अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं।

पीड़ित चमन भारती ने बताया कि आकाश, श्याम और विकास नामक युवक उनके बेटे को पूछताछ के बहाने घर ले गए, जहां उसे बेहरमी से पीटा गया और उसके बाद बिजली के झटके देकर प्रताड़ित किया गया। लड़के के शरीर पर जख्मों के गहरे निशान आज भी दर्द की कहानी बयां कर रहे हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सब कुछ बिना किसी डर या कानून के भय के किया गया। पीड़ित परिवार ने इसका वीडियो बयान, चोटों के निशान और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं और जेल जा चुके हैं। इसके बावजूद वो खुलेआम ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

सिटी चौकी इंचार्ज संजीव प्रकाश ने पुष्टि की कि प्रार्थनापत्र मिल चुका है और कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment