Pages

Wednesday, 11 June 2025

जेष्ठ के अंतिम बड़े मंगल पर श्रद्धा और सेवा का अनुपम संगम, जनपद में सजे भंडारे


 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


बाराबंकी। जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल के पावन अवसर पर बाराबंकी में भक्ति, आस्था और सेवा की अनूठी झलक देखने को मिली। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। “जय बजरंग बली” के गगनभेदी नारों और भक्ति संगीत की गूंज ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद प्राप्त कर पुण्य अर्जित किया। शहर और आसपास के इलाकों में जगह-जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया गया, जिनमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।

विशेष आयोजनों की छटा,

पल्हरी चौराहे के पास ककरहिया में सनराइज हॉस्पिटल के संचालक की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में बृजेश यादव, लवलेश यादव, लवकेश यादव,अमरेश यादव,सुजीत यादव सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे। वहीं गांधीनगर में समाजसेवी रंजीत वासु द्वारा आयोजित भंडारे में भाजपा नेता, व्यापारी, समाजसेवी और पत्रकारों की भी सहभागिता रही।

सभी आयोजनों में प्रसाद वितरण के साथ-साथ शीतल जल, पेय पदार्थ और बैठने की सुविधाएं बड़े सलीके से उपलब्ध कराई गईं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने सेवा भाव से सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment