Pages

Monday, 15 September 2025

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास





   प्राइम भारत टाइम्स 

संवाददाता मोहम्मद अहमद 


देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है जो क्षेत्रवासियों के लिए राहत और भरोसे का कारण बन गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्यशैली से मिसाल कायम की है। तेजतर्रार, ईमानदार और निष्पक्ष प्रशासनिक दृष्टिकोण ने पूरे थाने को एक अनुशासित, समर्पित और सेवा-भावना से ओत-प्रोत टीम में बदल दिया है। थाने में मुंशी से लेकर सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और चौकीदार तक सभी अधिकारी व कर्मचारी संतोष और आत्मविश्वास के साथ कार्यरत हैं। प्रभारी निरीक्षक त्रिपाठी की पारदर्शिता, जनहित में सोच और अपराध पर कठोर कार्रवाई ने अपराधियों में डर और आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा कर दिया है। बीते महीनों में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कई शातिर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय कुमार त्रिपाठी की ईमानदार सेवा, निर्भीकता और स्पष्ट नीयत ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान किया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस की असली ताकत जनता की सेवा और अपराधियों के खिलाफ दृढ़ कार्रवाई में निहित है। उनके अनुसार “जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है, और अपराधियों का दमन ही हमारी जिम्मेदारी। उनकी इसी सोच ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनाया है। महिलाएँ, बुजुर्ग, व्यापारी, छात्र, सभी वर्गों में पुलिस प्रशासन के प्रति सम्मान और भरोसा बढ़ा है। देवा क्षेत्र के नागरिकों का मानना है कि अजय कुमार त्रिपाठी जैसे अधिकारी किसी भी जिले के लिए गर्व की बात हैं। उनकी नीतियों, नेतृत्व और प्रतिबद्धता से न केवल अपराध पर अंकुश लगा है, बल्कि जनता में सुरक्षा और न्याय का विश्वास भी मजबूत हुआ है।

 

No comments:

Post a Comment