Tuesday, 22 April 2025

महिला कल्याण विभाग ने जहांगीराबाद में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

प्राइम भारत न्यूज 

News desk- Rishabh Saini 


 

बाराबंकी। मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक बंकी के जहांगीराबाद में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सुपरवाइजर अवधेश कुमार, अमित कुमार और चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर प्रदीप कुमार ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, बाल अधिकारों, और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, और सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाएं शामिल थीं।उन्होंने बताया कि गुमशुदा, अनाथ, लावारिश, बेसहारा, या किसी मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही, बच्चों के पोषण, खान-पान, और खेलकूद के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।महिलाओं को घरेलू हिंसा से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी दी गई। इसके अलावा, वीमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 101, 102, 108, 112, और 1090 के बारे में भी बताया गया। बच्चों से दोस्ताना माहौल बनाने के लिए चिप्स, चॉकलेट, बिस्किट, और फ्रूटी का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।कार्यक्रम में समाजसेविका आरती, ग्रामवासी, अभिभावक, बच्चे, और महिलाएं शामिल रहीं। इस आयोजन ने जागरूकता फैलाने के साथ-साथ समुदाय में एकजुटता को भी बढ़ावा दिया।



No comments:

Post a Comment

भारतीय किसान यूनियन भानु से हारून बने नगर अध्यक्ष

  प्राइम भारत न्यूज  न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी  बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा की अध्यक्षता में ...