Pages

Monday, 21 April 2025

किसान नेताओं ने गरीब छात्राओं को चौकी इंचार्ज के प्रयास पर भेंट की नई साइकिलें

 प्राइम भारत न्यूज़ 

News desk: ऋषभ सैनी

सिविल चौकी इंचार्ज की दिखी इंसानियत, लोगों ने की जमकर तारीफ

किसान नेताओं ने गरीब छात्राओं को चौकी इंचार्ज के प्रयास पर भेंट की नई साइकिलें


बाराबंकी।

कोतवाली नगर क्षेत्र के बस अड्डा स्थित सिविल चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव ने एक बार फिर अपने मानवीय और जनहितकारी कार्य से क्षेत्र में मिसाल पेश की है। उनकी इस नेक पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। समाजसेवी और किसान संगठनों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दो गरीब छात्राओं को नई साइकिल प्रदान कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।


जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित जवाहर लाल महाविद्यालय में पढ़ने वाली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सीता पुत्री सुरेश निवासी ग्राम जहांगीराबाद तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल पुत्री लखन्दर निवासी ग्राम जरहरा, कोतवाली नगर, अपनी परीक्षा के दौरान अपनी साइकिलें कहीं गुम कर बैठीं। इस घटना से दोनों छात्राएं काफी परेशान हो गईं।


पास-पड़ोस के लोगों ने साइकिल तलाशने का प्रयास भी किया, लेकिन जब बात सिविल चौकी तक पहुंची तो चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छात्राओं से बातचीत की। जब उन्हें पता चला कि दोनों गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी पढ़ाई पर इस घटना का असर पड़ सकता है, तो उन्होंने समाजसेवियों और किसान संगठनों से संपर्क कर मदद की पहल की।


इसी कड़ी में भारतीय किसान मजदूर यूनियन (दशहरी) के जिलाध्यक्ष बाराबंकी निहाल अहमद सिद्दीकी ने छात्राओं की मदद का भरोसा दिलाया। सोमवार को निहाल सिद्दीकी के नेतृत्व में यूनियन के प्रदेश सचिव, अयोध्या मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद जुनेद, एडवोकेट आसिफ सभासद, समाजसेवी नजर व अन्य पदाधिकारियों ने दोनों छात्राओं को नई साइकिलें भेंट की।


नई साइकिल पाकर दोनों छात्राओं के चेहरों पर जो खुशी देखने को मिली, उसने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। इस अवसर पर निहाल सिद्दीकी ने कहा कि —

"छात्राओं की खुशी देखकर जो आत्मसंतोष और फीलगुड का अनुभव हुआ, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़ा सकारात्मक संदेश देते हैं।"


इस मौके पर चौकी इंचार्ज संजय यादव, यूनियन के अयोध्या मंडल महामंत्री सुशील कुमार यादव, मंडल प्रवक्ता गुलजार वारसी, रंजीत कुमार, मोहम्मद हारून, मोहम्मद दानिश, सिविल चौकी स्टाफ और तमाम समाजसेवी भी उपस्थित रहे।


सभी ने एकमत होकर सिविल चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव और किसान यूनियन की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे मानवीय प्रयास समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं।


प्राइम भारत न्यूज़ अपनी तरफ से भी इस सराहनीय कार्य के लिए चौकी इंचार्ज व किसान संगठनों को बधाई देता है और आशा करता है कि भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक एकजुटता बनी रहेगी।

 

No comments:

Post a Comment