Pages

Monday, 28 April 2025

महिलाओं से बहस करना विद्युत कर्मचारी को पड़ा भारी, तत्काल निलंबन

 बाराबंकी (नवाबगंज)। विद्युत वितरण खंड नवाबगंज के घोसियाना स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी द्वारा महिलाओं से बहस करना महंगा पड़ गया। विभागीय अनुशासन के उल्लंघन के आरोप में कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिशासी अभियंता सुभाष चन्द्रा ने दो अज्ञात महिलाओं के साथ लेनदेन को लेकर कार्यालय के आरसी कक्ष में तैनात विकास श्रीवास्तव द्वारा की गई बहसबाजी को गंभीरता से लिया। मामले की जांच कराई गई, जिसमें कर्मचारी का दोष सिद्ध होने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि जीवन निर्वाह भत्ता भुगतान के लिए विकास श्रीवास्तव को यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह निलंबन अवधि में किसी अन्य सेवा, व्यवसाय अथवा वृत्ति में संलग्न नहीं रहेगा।

बताया जा रहा है कि कहासुनी के चलते कार्यालय परिसर में काफी भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे अन्य कार्यालयीन कार्य भी काफी देर तक बाधित रहे। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment