Tuesday, 22 April 2025

*सड़क हादसे के घायल को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप, अधिवक्ताओं ने पुलिस कप्तान से की शिकायत*



सड़क किनारे खड़े पूर्व ग्राम प्रधान को सिपाही ने मारी टक्कर, घायल को ही बना दिया आरोपी; बार एसोसिएशन ने पुलिस कप्तान को सौंपा ज्ञापन


प्राइम भारत न्यूज

News desk _Rishabh Saini 


बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद न्याय की जगह अन्याय होता दिखा, जब घायल पूर्व ग्राम प्रधान रोहित तिवारी के खिलाफ ही पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया। यह मामला उस वक्त सामने आया जब जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई पर नाराज़गी जताई और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित के बताए अनुसार 10 अप्रैल की रात करीब 9 बजे पूर्व ग्राम प्रधान रोहित तिवारी अपने भतीजे रवि तिवारी के साथ पैतृक गांव से बाराबंकी लौट रहे थे। सफदरगंज चौराहे से लगभग 300 मीटर पहले सड़क किनारे खड़े होने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक (UP41 BN 4862), जिसे बदोसराय थाने में तैनात सिपाही अजय कुमार चला रहा था, ने रोहित तिवारी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि रोहित तिवारी मौके पर ही बेहोश हो गए और सिपाही बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जैदपुर सीएचसी और फिर जिला अस्पताल होते हुए रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और ऑपरेशन किया गया। इस दौरान अधिवक्ता मनोज तिवारी, जो घायल के बड़े भाई हैं, ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी और न्याय की मांग की।

पीड़ित की बात अगर सही मानी जाए तो जैसे ही पुलिस कप्तान के सामने तहरीर दी गई, उसी दिन सिपाही अजय कुमार ने सफदरगंज पुलिस से सांठगांठ कर रोहित तिवारी के खिलाफ ही फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रितेश मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और फर्जी मुकदमे को खत्म करने की मांग की।

इस मौके पर रितेश मिश्रा, अवध बिहारी, मोहम्मद ताहिर, मो. अल्तमश, अशफी अंसारी, शशिकांत अवस्थी, रामजीवन, मनोज कुमार तिवारी, बृजेश कुमार, मो. ज़ैद सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

जिला बार एसोसिएशन ने मांग की है कि घायल को न्याय मिले और आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पुलिस कप्तान ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




 

No comments:

Post a Comment

भारतीय किसान यूनियन भानु से हारून बने नगर अध्यक्ष

  प्राइम भारत न्यूज  न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी  बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा की अध्यक्षता में ...