Monday, 21 April 2025

*थाना देवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार वांछित गिरफ्तार, एक बाल अपचारी संरक्षण में*




प्राइम भारत न्यूज़ 

*अपराध पर सख्ती से क्षेत्र में बढ़ा जनविश्वास*

बाराबंकी। 21 अप्रैल, थाना देवा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मु.अ.सं. 245/2025 धारा 115(2)/109 बीएनएस के अंतर्गत वांछित नवीन रावत पुत्र लवकुश (निवासी घुघेड़ा, थाना जहाँगीराबाद), रामप्रवेश रावत पुत्र छोटेलाल एवं आशा देवी पत्नी रामप्रवेश (दोनों निवासी मऊजानीपुर, थाना देवा) को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में मु.अ.सं. 238/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त मो0 आकिब पुत्र मो0 अतीक (निवासी पारा, थाना गुडंबा, जनपद लखनऊ) को रेन्दुआ पल्हरी मोड़ के पास से दबोचा गया। इस दौरान एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया। थाना देवा पुलिस की इस तत्परता ने अपराधियों में खौफ और आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को और भी मजबूत किया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

No comments:

Post a Comment

भारतीय किसान यूनियन भानु से हारून बने नगर अध्यक्ष

  प्राइम भारत न्यूज  न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी  बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा की अध्यक्षता में ...