Sunday, 11 May 2025

नीलगाय की टक्कर से पत्रकार प्रेस महासंघ जिलाध्यक्ष सड़क हादसे में घायल


 

     प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद 



कार हुई क्षतिग्रस्त, चेहरे सहित कई जगह आईं चोटें, संगठन के पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल

बाराबंकी। पत्रकार प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष और इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र कुमार शुक्ला शनिवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह हैदरगढ़ से जिला मुख्यालय लौट रहे थे कि तभी अचानक तेज रफ्तार से दौड़ती हुई एक नीलगाय उनकी कार की विंडस्क्रीन पर कूद पड़ी, जबकि दूसरी नीलगाय कार के बांयी ओर से टकरा गई। हादसे में कार की विंडस्क्रीन और दाहिनी ओर का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, साथ ही गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से वाहन की गति धीमी होने के कारण कार पलटने से बच गई। बावजूद इसके श्री शुक्ला के चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। हादसे की जानकारी मिलते ही पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज, वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिपाठी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, अवनीश गुप्ता उर्फ लकी, अरशद जमाल, योगेश मौर्या, चौधरी उस्मान अली, समाजसेवी विनोद कुमार "बिन्नी सहित कई जुझारू पत्रकार मौके पर पहुंचे और श्री शुक्ला को तत्काल जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई।

No comments:

Post a Comment

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...