प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी
बाराबंकी। सेवा और सहयोग की भावना को समर्पित श्री यज्ञसेनी वैश्य समाज कल्याण समिति, बाराबंकी ने एक बार फिर समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। समिति ने गांधीनगर निवासी आर्थिक रूप से परेशान अनिल कुमार गुप्ता, जो लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं, को 27,000 रुपये की तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की।
समिति के अध्यक्ष सुशील गुप्ता "सभासद" के सतत प्रयासों से अनिल गुप्ता को मुख्यमंत्री बीमारी सहायता राहत कोष से 1,50,000 रुपये का आर्थिक अनुदान भी स्वीकृत कराया गया। यही नहीं, उनके दिव्यांग पुत्र अक्षत गुप्ता के लिए दिव्यांग पेंशन की प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक पूरी कराई गई, जो इस परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुई।
इस पुनीत कार्य में बर्रा बाईपास, कानपुर स्थित श्री राम स्वीट्स के स्वामी रामजी गुप्ता ने तन-मन-धन से सहयोग करते हुए समाज के लिए एक प्रेरक मिसाल कायम की।
इस अवसर पर समिति के महामंत्री राजेश गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री डॉ. अर्जुन गुप्ता, दीना नाथ गुप्ता, मुदित गुप्ता, गौरव गुप्ता, एडवोकेट संजय गुप्ता और सुशील गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
समिति का यह सराहनीय कदम समाज में सहयोग, सेवा और संवेदनशीलता की भावना को और भी सशक्त करता है।

No comments:
Post a Comment