प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी
बाराबंकी। समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री यज्ञसेनी वैश्य समाज कल्याण समिति, बाराबंकी ने आर्थिक रूप से कमजोर अनिल कुमार गुप्ता, निवासी गांधीनगर बाराबंकी को इलाज के लिए 27,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की। समिति के इस कदम ने जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग भावना का संदेश दिया है।इस पुनीत कार्य में समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। सहयोग करने वालों में सुशील गुप्ता 'सभासद', राजेश गुप्ता, डॉ. अर्जुन गुप्ता, रवि गुप्ता, विकास गुप्ता 'विक्की', पंकज गुप्ता, राज कमल (रुदौली), नमन गुप्ता (लखनऊ), राम कुमार गुप्ता (कानपुर), पवन कुमार, पंकज गुप्ता (रसौली), सतीश गुप्ता (प्रतापगंज), अरुण गुप्ता, अमन यज्ञसेनी, अनुराग (शाहाबाद), ब्रिजेश गुप्ता (लखनऊ), रोहित गुप्ता, प्रांशु गुप्ता, मनोज गुप्ता (लखनऊ), सुधांशु गुप्ता, राम शंकर, दया शंकर, श्रीकांत गुप्ता, राम मोहन गुप्ता तथा अमित गुप्ता सहित अनेक सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
समिति ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए इस प्रकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी सदस्य भविष्य में भी सेवा और सहयोग की इस भावना को बनाए रखेंगे।
No comments:
Post a Comment