प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद
हैदरगढ़, बाराबंकी। 3 मई, विधानसभा हैदरगढ़ के ग्राम राभी मजरे रामनगर में समाजवादी पार्टी के संघर्षशील एवं कर्मठ सिपाही स्वर्गीय रघुनाथ यादव की पुण्यतिथि पर शनिवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्व. रघुनाथ यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने इस दौरान कहा, "रघुनाथ यादव जी पार्टी के अत्यंत समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता थे। जब हम 2003 में विधानसभा चुनाव लड़ने आए थे, तब रघुनाथ जी ने चुनाव में पूरी ताकत लगा दी थी। वे आदरणीय अखिलेश यादव के सच्चे अनुयायी थे और पार्टी के लिए समर्पण की मिसाल थे।"श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, हरिराम यादव, राजू सिंह, हशमत अली गुड्डू, अय्यूब कुरैशी, ग्राम प्रधान महेन्द्र शाह, धीरज यादव, जगजीवन यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment