प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी
जिलाधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण के बाद हुई सख़्त कार्यवाही
बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर के आस-पास सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ प्रशासन ने सख़्त रुख अपनाया है। औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी द्वारा 23 अप्रैल को सीएचसी टिकैतनगर का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई मेडिकल स्टोर्स द्वारा सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा है। इस मामले की जांच के निर्देशों के अनुपालन में आज 3 मई को बबलू मेडिकल स्टोर, बंटी मेडिकल स्टोर, हिमांशु मेडिकल स्टोर और मोनिस मेडिकल स्टोर की मौके पर जांच की गई। जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर के आदेश पर इन मेडिकल स्टोर्स के संचालन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। साथ ही, मेडिकल स्टोर्स को नोटिस भी जारी किया गया है।प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि जब तक राजस्व अभिलेखागार कार्यालय से उक्त भूमि के स्वामित्व की आधिकारिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक स्टोर्स का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सरकारी औषधियाँ नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में सभी दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
No comments:
Post a Comment