Saturday, 3 May 2025

बाराबंकी जिला अस्पताल में ट्रांसफार्मर में लगी आग, कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ उस्मान चौधरी


बाराबंकी: शनिवार को जिला अस्पताल के आउटडोर विभाग (ओपीडी) के पीछे स्थित ट्रांसफारmer में अचानक आग भड़क उठी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

घटना के वक्त ओपीडी में डॉक्टर, मरीज और उनके परिजन मौजूद थे, जो स्थिति को भांपते ही सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत फायर फाइटिंग यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी और दमकल विभाग को सूचना दी गई।करीब 20 मिनट के भीतर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली कि इस दौरान कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी.पी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समय पर कार्रवाई और कर्मचारियों की तत्परता से स्थिति को जल्द काबू में ले लिया गया। फिलहाल अस्पताल की सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और किसी भी तरह की रुकावट नहीं है।

No comments:

Post a Comment

स्व. रघुनाथ यादव की पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने दी श्रद्धांजलि, बोले - पार्टी के लिए समर्पित थे

      प्राइम भारत न्यूज  न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद  हैदरगढ़, बाराबंकी। 3 मई, विधानसभा हैदरगढ़ के ग्राम राभी मजरे रामनगर में समाजवादी पार्टी...