प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क_ उस्मान चौधरी
बाराबंकी।नगर क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में खराब पड़ी सड़क को लेकर प्राइम भारत न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर का प्रशासन पर प्रभावी असर देखने को मिला है। नगर पालिका प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया। अब यह मार्ग पूरी तरह गड्ढामुक्त हो चुका है, जिससे राहगीरों व स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन क्षेत्र की प्रमुख सड़क पर लंबे समय से गहरे गड्ढे होने से वाहन चालकों और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मुद्दे को प्राइम भारत न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसमें जनता की पीड़ा को बेबाकी से सामने रखा गया।
खबर प्रकाशित होते ही नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और मौके का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य का आदेश जारी किया। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शीला सिंह के निर्देशन में कुछ ही दिनों में सड़क की मरम्मत पूरी कर दी गई।

No comments:
Post a Comment