प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क_ उस्मान चौधरी
जहांगीराबाद क्षेत्र में मासूम को पहले दिन में पीटा, फिर रात में घात लगाकर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने चार नामजद पर दर्ज किया केस
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कानून व्यवस्था के तमाम दावों के बीच दबंगों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारा खन्दौली का है, जहां एक 7 वर्षीय मासूम पर सिर्फ साइकिल छू जाने की बात पर दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।
प्रवेश कुमार का बेटा अनवित 20 जून की शाम साइकिल से सामान लेने निकला था। लौटते वक्त उसकी साइकिल गांव के विशाल नामक युवक की साइकिल से हल्की टकरा गई। इसी बात पर विशाल ने गालियां देते हुए अनवित पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर रामशंकर, उसकी पत्नी और बेटा सुनील भी आ गए और बच्चे को लाठी-डंडों से पीटने लगे।
ग्रामीणों के जुटने पर दबंग वहां से भाग निकले, लेकिन रुकने का नाम नहीं लिया। रात करीब 9:30 बजे, जब बच्चा बाहर शौच के लिए गया तो आरोपियों ने घात लगाकर फिर हमला किया। मुंह दबाकर उसे बुरी तरह पीटा गया। चीख सुनकर पिता दौड़े तो बेटा बेहोश पड़ा मिला।
बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसका हाथ टूट चुका है और शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं। पीड़िता की मां मीना देवी ने बताया कि जाते-जाते आरोपियों ने साफ धमकी दी – "अबकी बच गया है, अगली बार जान नहीं बचेगी।"
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने विशाल, रामशंकर, उसकी पत्नी और बेटे सुनील के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment