Sunday, 3 August 2025

मार्केट की सीढ़ियों में दौड़ा मौत का करंट: दो युवकों की दर्दनाक मौत, इलाके में मातम


      प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ मोहम्मद अहमद 



महादेवा पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा, प्रशासन ने सहायता कार्यवाही शुरू की


रामनगर, बाराबंकी। 3 अगस्त, जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर अंतर्गत महादेवा पुलिस चौकी के पास स्थित एक मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फोटो स्टूडियो के प्रथम तल पर जाने वाली लोहे की सीढ़ियों में अचानक करंट दौड़ गया। हादसा इतना गंभीर था कि सीढ़ियों को छूते ही दो युवक मौके पर ही झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान संजय (उम्र 30 वर्ष, निवासी गोबरहा) और हौसला (उम्र 30 वर्ष, निवासी गुलरिहा) के रूप में हुई है। दोनों किसी कार्य से स्टूडियो जा रहे थे, तभी दुकान की आंतरिक वायरिंग में करंट आने से लोहे की सीढ़ियां विद्युतीकृत हो गईं और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है और व्यापारियों में बिजली सुरक्षा को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। इस दुःखद हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ। तहसील प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत अहेतुक सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि हादसा प्रसिद्ध महादेव मंदिर क्षेत्र की सीमा से बाहर हुआ है, जिससे मेले या धार्मिक गतिविधियों पर इसका सीधा प्रभाव नहीं पड़ा है, परंतु स्थानीय बाजार में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...