Tuesday, 29 July 2025

समय और शिक्षा का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है” – पंकज गुप्ता ‘पंकी’


  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी 


बाराबंकी। डलपुरवा गांव की प्रतिभाशाली बालिका पूजा पाल ने नवाचार के क्षेत्र में ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो न सिर्फ उसके गांव बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय बन गया है। उसकी वैज्ञानिक सोच और अभिनव प्रयास के लिए इंडियन स्टूडेंट पॉवर संस्था ने उसे विशेष रूप से सम्मानित किया। संस्था के संरक्षक एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज गुप्ता ‘पंकी’ स्वयं डलपुरवा पहुंचकर पूजा को सम्मानित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा को कुर्सी, मेज, बैग, स्मार्ट वॉच, अलार्म वॉच और टेबल लैंप जैसी बहुउपयोगी शैक्षिक सामग्री भेंट की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर पंकज गुप्ता ने प्रेरणादायक शब्दों में कहा –

"तुम्हारी शख़्सियत से ये सबक लेंगी नई नस्लें, वही मंज़िल पे पहुँचा है जो अपने पाँव चलता है..."

उन्होंने कहा कि पूजा पाल ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद एक धूल रहित थ्रेसर मशीन का निर्माण कर यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी साधन की मोहताज नहीं होती। यह मॉडल पर्यावरण के साथ-साथ किसानों के स्वास्थ्य के लिए भी वरदान साबित हो सकता है।

पूजा के इस अद्भुत प्रयास को देखते हुए इंडियन स्टूडेंट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने उसे ‘बाल वैज्ञानिक’ की उपाधि से नवाजा और स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करना केवल संस्था नहीं, बल्कि समाज की भी ज़िम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद शादाब, जया श्रीवास्तव, आशीष सिंह, अमित सिंह, रवि धीमान, बृजेश गौतम, कपिल कनौजिया, श्रवण कुमार सहित कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।



 

No comments:

Post a Comment

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...