Sunday, 4 January 2026

बाराबंकी में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकली, जनता ब्रास बैंड बना मुख्य आकर्षण

 




प्राइम भारत न्यूज

ब्यूरो बाराबंकी आसिफ 


बाराबंकी। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में शहर में बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। यह आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, लाजपत नगर के तत्वावधान में हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पंच प्यारों की अगुवाई में निकली इस शाही शोभायात्रा ने पूरे नगर को वाहेगुरु मय कर दिया।शोभायात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण बाराबंकी का प्रसिद्ध जनता ब्रास बैंड रहा। पूर्ण साज-सज्जा में सजे इस बैंड ने अपनी मधुर धुनों से सभी का मन मोह लिया। उत्तर प्रदेश राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत जनता ब्रास बैंड के संरक्षक बच्चे लाल धानुक और राकेश धानुक के नेतृत्व में कलाकारों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। बैंड की मधुर संगीत धुनों ने उपस्थित सैकड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और उत्सव में चार चांद लगा दिए।ऐसे उत्सवों में ब्रास बैंड की धुनें श्रद्धालुओं में उत्साह जगाती हैं और परंपरा को जीवंत रखती हैं।

No comments:

Post a Comment

बाराबंकी:हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता से मारपीट; वीडियो वायरल

टोल कर्मचारियों पर हमले और सोने की अंगूठी छीनने का आरोप, 5 नामजद सहित 7 पर मुकदमा दर्ज प्राइम भारत न्यूज  रिपोर्ट_ उस्मान चौधरी  बाराबंकी के...