Friday, 23 May 2025

चोरी का शक बना बहाना, दरिंदगी बना खेल — मासूम को पीटकर दिए बिजली के झटके


 

  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ले में दबंगों ने एक नाबालिग को चोरी के झूठे शक में अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं।

पीड़ित चमन भारती ने बताया कि आकाश, श्याम और विकास नामक युवक उनके बेटे को पूछताछ के बहाने घर ले गए, जहां उसे बेहरमी से पीटा गया और उसके बाद बिजली के झटके देकर प्रताड़ित किया गया। लड़के के शरीर पर जख्मों के गहरे निशान आज भी दर्द की कहानी बयां कर रहे हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सब कुछ बिना किसी डर या कानून के भय के किया गया। पीड़ित परिवार ने इसका वीडियो बयान, चोटों के निशान और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं और जेल जा चुके हैं। इसके बावजूद वो खुलेआम ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

सिटी चौकी इंचार्ज संजीव प्रकाश ने पुष्टि की कि प्रार्थनापत्र मिल चुका है और कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Wednesday, 21 May 2025

देवा पुलिस को बड़ी सफलता, टप्पेबाजी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार


 


  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


सोने-चांदी के सिक्के, तमंचा, मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद


देवा, बाराबंकी। 21 मई, स्वाट, सर्विलांस और थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को सिपहिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से दो सोने के सिक्के, एक चांदी का सिक्का, दो तमंचे, दो कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।यह कार्रवाई 14 मई को दर्ज एक टप्पेबाजी के मुकदमे की जांच के सिलसिले में की गई, जिसमें वादी पंकज सोनी ने आरोप लगाया था कि कस्बा देवा स्थित वैष्णवी ज्वैलर्स की दुकान से दो युवक सोने के सिक्के दिखाने के बहाने लेकर भाग गए थे। घटना के संबंध में थाना देवा में मु.अ.सं. 283/2025 अंतर्गत धारा 316(2)/318(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में गठित टीम ने अभियुक्त मो. सलीम पुत्र मो. रफीक, अजीम अहमद पुत्र बल्लु सिद्दीकी और मो. रफीक पुत्र मो. जलाली—आल निवासी लखनऊ—को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम व धोखाधड़ी की धाराओं में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।


( इनसेट )


*पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा*


बाराबंकी। जांच के दौरान सामने आया कि यह गिरोह पहले दुकानदारों का विश्वास जीतता है, फिर एडवांस में भुगतान कर ज्यादा जेवरात की डिमांड करता है। निश्चित तारीख पर दुकान पहुंचकर ग्राहकों को बातों में उलझाकर जेवर लेकर फरार हो जाते हैं। गिरोह द्वारा प्रयुक्त बाइक भी लखनऊ के थाना इंदिरानगर से चोरी की गई थी। टीम में शामिल अधिकारीगण: थाना देवा अजय कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक, छट्ठू चौधरी उनि, जितेन्द्र कुमार राय हे.का., सूरज जायसवाल, रिंकु, अर्जुन, स्वाट टीम: ब्रजकिशोर सिंह निरीक्षक, मिथिलेश चौहान, अजीजुल हसन उनि, बलवंत सिंह, अंगद गौड़, जितेन्द्र बहादुर सरोज, मुकेश यादव, प्रवीण शुक्ल, जरनैल सिंह, अभय कुमार, अंकित तोमर, अभिषेक राजवंशी, नितिन कुमार, सर्विलांस टीम: अजय सिंह उनि, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र वर्मा, मजहर अहमद, चंद्रभान, पवन गौतम, शैलेन्द्र कुमार, अंकुर, रविन्द्र कुमार।

Tuesday, 20 May 2025

मसौली में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर कदम, गीता वर्मा ने किया आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन


 

    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ अखिलेश यादव


मसौली, बाराबंकी। क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई उम्मीद की किरण जगी है। मसौली कस्बे में एक आधुनिक अस्पताल का शुभारंभ गीता वर्मा द्वारा हवन-पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला।

अस्पताल के प्रबंधक डॉ. रोहित वर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को उनके घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। अब तक मसौली और आसपास के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाराबंकी या लखनऊ का रुख करना पड़ता था, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ता था।

नया अस्पताल 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार है, जहां अनुभवी और योग्य डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। आपातकालीन स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना इस अस्पताल की प्रमुख विशेषता होगी।

इस शुभ अवसर पर डॉ. रवि वर्मा, हिमांशु वर्मा, अखिलेश यादव, गायत्री वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने अस्पताल की स्थापना को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया और इसके लिए आभार व्यक्त किया।

यह अस्पताल आने वाले समय में मसौली क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।




ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को हनुमान भक्तों ने किया भक्ति व सेवा का अद्भुत संगम


  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ पिंकू सैनी 


मसौली, बाराबंकी। ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को मसौली क्षेत्र आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। क्षेत्र के प्रमुख हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की और प्रसाद चढ़ाया।

इस विशेष अवसर पर मसौली और आसपास के स्थानों—जैसे भगवत दास और बल्ली दास कुटी, मसौली बाजार, शहरीवीर बाबा, बिन्दौरा, बांसा, ज्योरी और शहावपुर—में भव्य भंडारों का आयोजन किया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी-सब्जी, बूंदी, छोला-चावल और हलवा जैसे व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।

बंकी ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित भव्य भंडारे का शुभारंभ सदर विधायक धर्मराज यादव और खंड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मसौली रईस आलम, खंड विकास अधिकारी देवा नेहा शर्मा, एडीओ खुशबू राय, अनिल दुबे, सूरज सिंह, सचिव आशीष वर्मा, अनुराग यादव, अरुण त्रिवेदी, मनोज कुमार, लेखाकार रविंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सेवा भाव से कार्यों में भाग लिया।

इस पावन अवसर पर भक्तों की श्रद्धा और समाज सेवा की भावना देखने लायक थी, जो क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनी।




Saturday, 17 May 2025

श्री यज्ञसेनी वैश्य समाज कल्याण समिति ने जरूरतमंद परिवार को दी राहत, मानवता की पेश की मिसाल

 


   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


बाराबंकी। सेवा और सहयोग की भावना को समर्पित श्री यज्ञसेनी वैश्य समाज कल्याण समिति, बाराबंकी ने एक बार फिर समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। समिति ने गांधीनगर निवासी आर्थिक रूप से परेशान अनिल कुमार गुप्ता, जो लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं, को 27,000 रुपये की तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की।

समिति के अध्यक्ष सुशील गुप्ता "सभासद" के सतत प्रयासों से अनिल गुप्ता को मुख्यमंत्री बीमारी सहायता राहत कोष से 1,50,000 रुपये का आर्थिक अनुदान भी स्वीकृत कराया गया। यही नहीं, उनके दिव्यांग पुत्र अक्षत गुप्ता के लिए दिव्यांग पेंशन की प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक पूरी कराई गई, जो इस परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुई।

इस पुनीत कार्य में बर्रा बाईपास, कानपुर स्थित श्री राम स्वीट्स के स्वामी रामजी गुप्ता ने तन-मन-धन से सहयोग करते हुए समाज के लिए एक प्रेरक मिसाल कायम की।

इस अवसर पर समिति के महामंत्री राजेश गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री डॉ. अर्जुन गुप्ता, दीना नाथ गुप्ता, मुदित गुप्ता, गौरव गुप्ता, एडवोकेट संजय गुप्ता और सुशील गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

समिति का यह सराहनीय कदम समाज में सहयोग, सेवा और संवेदनशीलता की भावना को और भी सशक्त करता है।

Friday, 16 May 2025

पटना में होने वाले सनातन परशुराम महाकुंभ के लिए सौरभ द्विवेदी का आह्वान


 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद 


हर सनातनी के पास हो एक शस्त्र और एक शास्त्र”: अश्वनी चौबे


बाराबंकी। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्वनी चौबे के बाराबंकी आगमन पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी सौरभ द्विवेदी ने शहावपुर टोल प्लाजा के पास सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात पूर्व मंत्री, द्विवेदी के निज आवास लखपेड़ाबाग पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूर्व मंत्री चौबे का कुशलक्षेम जाना और एक विशेष बैठक आहूति की। बैठक के दौरान अश्वनी चौबे ने आगामी 26 जून को पटना, बिहार में आयोजित होने जा रहे विशाल सनातन परशुराम महाकुंभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि "हर सनातनी के पास एक शस्त्र और एक शास्त्र होना आवश्यक है, जिससे वह अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा कर सके।"उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के तहत अगर पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो उसे मुँहतोड़ जवाब मिलेगा और आने वाली नस्लें उसे याद रखेंगी। इस अवसर पर सौरभ द्विवेदी ने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में 26 जून को पटना में होने वाले सनातन समागम एवं श्री भगवान परशुराम जयंती महाकुंभ में शामिल होकर सनातन संस्कृति के गौरवशाली क्षणों के साक्षी बनें। बैठक में प्रमुख रूप से बीनू शुक्ला, अमरनाथ मिश्रा, मोनू त्रिवेदी, प्रशांत पाण्डेय, सचिन मिश्रा, शिवम शुक्ला, हिमांशु दीक्षित, सूर्यभान तिवारी, रानू वर्मा, भोलू मिश्रा, काजिम, अश्वनी दूबे, करन मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, 14 May 2025

महिला परामर्श केंद्र की सफल काउंसलिंग: तीन दंपतियों ने आपसी सुलह के बाद फिर से शुरू किया वैवाहिक जीवन


 

  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला थाना बाराबंकी में हुई काउंसलिंग, संवाद से सुलझे वैवाहिक विवाद



बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जनपद में वैवाहिक विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 14 मई, को महिला थाना बाराबंकी स्थित महिला परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों से संबंधित तीन मामलों में दोनों पक्षों की उपस्थिति में काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी मुन्नी सिंह एवं परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की। परिणामस्वरूप तीनों मामलों में आपसी सहमति से सुलह समझौता हो गया। पति-पत्नी ने एक-दूसरे को विश्वास दिलाया कि वे पुराने विवादों को भुलाकर प्रेमपूर्वक नवजीवन की शुरुआत करेंगे।महिला थाना प्रभारी मुन्नी सिंह एवं काउंसलरों ने सभी दंपतियों को शुभकामनाएं देते हुए समझाया कि पारिवारिक जीवन में सामंजस्य और संवाद ही सुखमय जीवन की कुंजी है। साथ ही, दंपतियों को 15 दिन बाद पुनः परामर्श केंद्र पर बुलाकर उनकी स्थिति की जानकारी ली जाएगी। यह पहल महिला सुरक्षा एवं परिवारिक सौहार्द्र की दिशा में एक सराहनीय कदम है।




राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता पर न्यायपालिका का सम्मान समारोह, डॉक्यूमेंट्री ने छुआ जनमानस का हृदय

 


    प्राइम भारत न्यूज 

 न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी 


The Camera 1999 की डॉक्यूमेंट्री ने दिखाया लोक अदालत का सकारात्मक प्रभाव, न्यायिक अधिकारियों ने की प्रशंसा




बाराबंकी, 14 मई 2025।

जिला न्यायालय, बाराबंकी में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 10 मई 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर उन्होंने समस्त न्यायिक अधिकारियों को लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और आगामी लोक अदालतों में अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।


बैठक के दौरान The Camera 1999 प्रोडक्शन हाउस द्वारा तैयार की गई एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया, जो राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रक्रिया, उद्देश्य और सामाजिक महत्व को दर्शाती है। इस डॉक्यूमेंट्री को सभी न्यायिक अधिकारियों ने मीटिंग हॉल में लगे स्क्रीन पर देखा और इसकी व्यापक सराहना की।


प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक नितेश मिश्रा ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री का उद्देश्य लोक अदालत की कार्यप्रणाली को आमजन तक पहुंचाना और समाज में न्यायपालिका के प्रति विश्वास को और अधिक प्रगाढ़ बनाना है। डॉक्यूमेंट्री में वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा, जिनकी सहायता से डॉक्यूमेंट्री में न्यायिक प्रक्रिया के सकारात्मक पक्षों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।


डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया कि किस प्रकार लोक अदालतों में वादों का त्वरित और सुलभ निस्तारण किया जाता है, जिससे जनता को न केवल शीघ्र न्याय मिलता है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित होती है। इस प्रस्तुति के बाद अधिकारियों ने सुझाव दिया कि इस डॉक्यूमेंट्री को सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर साझा कर लोक अदालतों के महत्व को और अधिक प्रचारित किया जाना चाहिए।


इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के साथ न्यायिक परिवार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें श्री नीतीश कुमार राय, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री प्रण विजय सिंह, श्री अमित सिंह, श्री असद अहमद हाशमी, श्री सुभाष चंद्र तिवारी, श्री राजीव कुमार, श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल, श्री श्रीकृष्ण चंद्र सिंह, श्री अंजनी कुमार सिंह एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुधा सिंह सहित सिविल जज (सी.डी. एवं जू.डि.) संवर्ग के अधिकारीगण सम्मिलित थे।




Sunday, 11 May 2025

प्यार में असफलता से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या, कब्रिस्तान की झाड़ियों में फांसी पर लटका मिला शव


 


    प्राइम भारत न्यूज

न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद 


परिजनों को की थी अंतिम कॉल, कहा—अब हम जिंदा नहीं रहेंगे


मसौली, बाराबंकी। प्यार में असफलता मिलने से आहत एक 20 वर्षीय युवक ने रविवार तड़के कब्रिस्तान की झाड़ियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम दादरा के निकट सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही सफदरगंज थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान हर्ष रावत (पुत्र अयोध्या प्रसाद), निवासी ग्राम मंझपुरवा, मजरा बंभौरा, थाना जैदपुर के रूप में हुई है। मौके पर मिले मोबाइल और आधार कार्ड से शिनाख्त की गई। पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए और परिजनों को सूचना दी। 


( इनसेट )


*जान से मारने की मिली धमकी: मृतक ने फांसी लगाने से पहले मां को बताया*


बाराबंकी। परिजनों के अनुसार, हर्ष का प्रेम प्रसंग जैदपुर क्षेत्र के ग्राम परसौला की एक युवती से चल रहा था। शनिवार को हर्ष युवती के साथ लापता हो गया था। रात्रि में युवती के परिजनों ने दोनों को बरामद कर लिया और युवती को अपने साथ ले गए। साथ ही, हर्ष को जान से मारने की धमकी भी दी गई। रविवार सुबह लगभग 5 बजे हर्ष ने अपनी मां को कॉल कर बताया कि वह अब जीना नहीं चाहता और फांसी लगा लेगा। इसके बाद परिजन उसे तलाश ही रहे थे कि पुलिस से सूचना मिली कि उसका शव दादरा गांव के पास मिला है। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।





नीलगाय की टक्कर से पत्रकार प्रेस महासंघ जिलाध्यक्ष सड़क हादसे में घायल


 

     प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद 



कार हुई क्षतिग्रस्त, चेहरे सहित कई जगह आईं चोटें, संगठन के पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल

बाराबंकी। पत्रकार प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष और इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र कुमार शुक्ला शनिवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह हैदरगढ़ से जिला मुख्यालय लौट रहे थे कि तभी अचानक तेज रफ्तार से दौड़ती हुई एक नीलगाय उनकी कार की विंडस्क्रीन पर कूद पड़ी, जबकि दूसरी नीलगाय कार के बांयी ओर से टकरा गई। हादसे में कार की विंडस्क्रीन और दाहिनी ओर का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, साथ ही गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से वाहन की गति धीमी होने के कारण कार पलटने से बच गई। बावजूद इसके श्री शुक्ला के चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। हादसे की जानकारी मिलते ही पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज, वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिपाठी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, अवनीश गुप्ता उर्फ लकी, अरशद जमाल, योगेश मौर्या, चौधरी उस्मान अली, समाजसेवी विनोद कुमार "बिन्नी सहित कई जुझारू पत्रकार मौके पर पहुंचे और श्री शुक्ला को तत्काल जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई।

Friday, 9 May 2025

जिला बार एसोसिएशन चुनाव में नरेन्द्र हुए अध्यक्ष, रामराज महामंत्री तो रितेश वरिष्ठ उपाधयक्ष अध्यक्ष पद को लेकर दिन भर बनी रही उत्सुकता


 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर दिन भर काउंटिंग चलती रही। कुल 108 चक्रों में चार स्थानों पर हो रही काउंटिंग में अध्यक्ष पद को लेकर काफी कम अंतर से लड़ाई देर शाम तक चलती रहीं। देर शाम नरेन्द्र कुमार वर्मा कुल 647 मत पाकर विजयी निर्वाचित हुई। वहीं दूसरे स्थान पर प्रबल दावेदार रमन लाल द्विवेदी को कुल 545 मत मिले वहीं तीसरे स्थान पर रहे अध्यक्ष पद के दावेदार नरेश कुमार सिंह को कुल 368 मत मात्र प्राप्त हुए।

इसी तरह महामंत्री पद पर विजयी रहे रामराज यादव को कुल 725 मत प्राप्त हुए तो वहीं दूसरे स्थान पर रहे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को 492 तो शाहीन अख्तर को मात्र 447 मत प्राप्त हुए।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी रहे क्रांतिकारी अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्रा 812 मत मिले तो वहीं दूसरे स्थान पर दावेदार रहे दिलीप कुमार गुप्ता को 505 मत मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष प्रथम पर निर्वाचित हुए पवन कुमार मिश्रा को 552 मत मिले तो दूसरे स्थान पर रहे राम कुमार वर्मा को मात्र 472 मत मिले। उपाध्यक्ष द्वितीय पर निर्वािचत हुए मनोज कुमार सिंह को 627 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे सतीश कुमार पाण्डेय को 447 मत मिले। कोषाध्यक्ष पर विजयी हुए अनुराग शुक्ला को 794 मत मिले तो दूसरे स्थान पर रहे सहदेव मौर्य को मात्र 547 मत ही मिले। इसी तरह संयुक्त मंत्री प्रशासन पर 840 मत पाकर देवराम यादव निर्वाचित घोषित हुए तो 520 मत पाकर संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी पद पर सुषमा शर्मा निर्वाचित घोषित हुईं। इसी तरह वरिष्ठ सदस्य पद क्रमानुसार पंकज कुमार वर्मा, अम्बरीश श्रीवास्तव, सतीश चन्द्र सोनी, संतोष कुमार, रमेश चन्द्र भारती, ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि छह लोग निर्वाचित घोषित हुए।

अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों का नारे लगाकर गुलाल खेल व माल्यार्पण कर स्वागत किया। तो परिणाम को लेकर पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ताओं ने सभी को बधाई दी।


Thursday, 8 May 2025

शादी के मण्डप से प्रेमी संग फरार हुई युवती का शव लेने से परिजनों ने किया इंकार

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने वाली युवती शिल्पा यादव का शव 24 घंटे से अधिक समय से पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस पड़ा है। युवती के पिता और परिजनों ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है।

जानकारी के अनुसार, 5 मई को शिल्पा यादव अपनी शादी के मंडप से प्रेमी भानुप्रताप सिंह के साथ फरार हो गई थी। अगले ही दिन दोनों के शव गांव से करीब 500 मीटर दूर एक आम के बाग में पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद भानुप्रताप सिंह के परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार कर चुके हैं। मगर शिल्पा के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है।

युवती के पिता राजबहादुर यादव ने स्पष्ट कहा कि बेटी की इस हरकत से उन्हें समाज में भारी अपमान झेलना पड़ा है, और इसी कारण उन्होंने उससे सभी संबंध समाप्त कर दिए हैं। उन्होंने 6 मई को सहादतगंज पुलिस चौकी में लिखित रूप से यह जानकारी भी दी थी कि दोनों शवों का अंतिम संस्कार प्रेमी के परिजन एक साथ करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया, परंतु वे शव लेने को तैयार नहीं हैं। युवती का शव अभी भी मर्चरी में रखा हुआ है।


परिवार के बावजूद लावारिस हुई शिल्पा

शिल्पा यादव का परिवार काफी बड़ा है — पिता राजबहादुर, चार चाचा, दो भाई और पांच बहनें हैं, जिनमें एक की मृत्यु हो चुकी है। इतने बड़े परिवार के बावजूद कोई भी शिल्पा का अंतिम दर्शन करने तक को तैयार नहीं है।

प्रेम और सामाजिक मान्यताओं के टकराव से उपजा यह मामला एक बार फिर सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर समाज में इज्जत और रिश्तों के बीच इंसानियत की जगह कहाँ खो गई है।


रक्तदान अभियान में दिखी जिला अस्पताल की नई तस्वीर, सीएमएस डॉ. वी.पी. सिंह की पहल से संस्थाएं हुईं प्रेरित


   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ उस्मान चौधरी 
 

बाराबंकी। बाराबंकी जिला अस्पताल एक नई दिशा में अग्रसर होता दिख रहा है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. वी.पी. सिंह की सक्रियता और जनहितैषी सोच के चलते स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी उल्लेखनीय परिवर्तन दिखाई दे रहा है।

8 मई को अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान जागरूकता अभियान इसका ताज़ा उदाहरण है। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने जिले की कई सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं को आमंत्रित कर उन्हें रक्तदान के प्रति जागरूक किया और इसके महत्व को विस्तार से समझाया। उनके प्रेरक संदेशों का ही परिणाम रहा कि मौके पर ही कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

डॉ. सिंह ने कहा, "रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, यह जीवन देने वाला संकल्प है। समाज को इसके प्रति जागरूक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।" उनके इस विचार ने कई युवाओं और संस्थाओं को रक्तदान की ओर प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में एक और सकारात्मक दृश्य देखने को मिला—जिलाधिकारी के निर्देश पर लागू ड्रेस कोड का सख्ती से पालन। अस्पताल के समस्त कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में नजर आए, जो अनुशासन और पेशेवर कार्य संस्कृति की झलक देता है।

डॉ. वी.पी. सिंह के नेतृत्व में बाराबंकी जिला अस्पताल न केवल चिकित्सा सेवाओं में सुधार की दिशा में कार्य कर रहा है, बल्कि सामाजिक चेतना के क्षेत्र में भी एक मिसाल कायम कर रहा है। उनका यह प्रयास जिले में स्वास्थ्य और मानव सेवा के क्षेत्र में एक नई सोच और ऊर्जा का संचार कर रहा है।

Tuesday, 6 May 2025

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: पहले दिन 57 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कचहरी परिसर में चुनावी गहमा-गहमी चरम पर


 

    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ उस्मान चौधरी 


बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन अध्यक्ष, महामंत्री समेत कुल 21 पदों के लिए 57 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नामांकन प्रक्रिया के आरंभ होते ही कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। सुबह से ही अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ी रही और परिसर में गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। चुनाव प्रचार भी चरम पर पहुंच चुका है। कचहरी के भीतर कुर्सियों से लेकर आसपास के होटलों व रेस्टोरेंट्स तक हर जगह प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार में जुटे नजर आए।

वरिष्ठ समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बुधवार से पम्पलेट, कार्ड व पोस्टर जैसे प्रचार साधनों का उपयोग सीमित हो जाएगा, लेकिन व्यक्तिगत संपर्क और समर्थन जुटाने का दौर जारी रहेगा।

युवा और अनुभवी अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए क्रांतिकारी अधिवक्ता रितेश मिश्रा मैदान में हैं, जिन्हें जनहित में किए गए जुझारू कार्यों को लेकर अधिवक्ताओं का विश्वास प्राप्त हो रहा है। वहीं, कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे युवा अधिवक्ता हिमालय जायसवाल ने बताया कि यह उनका पहला चुनाव है, और उन्हें अधिवक्ताओं से सहयोग की पूरी उम्मीद है। उनका कहना है, “यदि अधिवक्ता एकता का आशीर्वाद मिला, तो मैं एसोसिएशन के कार्यों में पूर्ण समर्पण के साथ जुट जाऊंगा।”

प्रचार के दौरान एडवोकेट अजहर हनीफ, एडवोकेट मोहम्मद शादाब, एडवोकेट सौरभ वर्मा, एडवोकेट अनीता तिवारी, एडवोकेट मोहम्मद इशराक सहित कई अधिवक्ता सक्रिय रूप से नजर आए।

रामपुर कटरा में पसमान्दा समाज के हक़ में गूंजी आवाज, वक़्फ विधेयक पर जागरूकता चौपाल का आयोजन, वक़्फ संपत्तियों की पारदर्शिता पर जोर, वसीम राईन बोले – “अब न्याय मिलने की उम्मीद जगी है


 

  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


बाराबंकी। रामनगर विधानसभा के ग्राम रामपुर कटरा में ऑल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज की ओर से एक महत्वपूर्ण चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़बीर राईन ने की और इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर समाज के अधिकारों और हितों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक़्फ संशोधन विधेयक पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इसे वक़्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, जवाबदेही और संरक्षण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्षों से वंचित पसमान्दा समाज के लिए न्याय की उम्मीद जगाता है और वक़्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करेगा।

वसीम राईन ने समाज को आगाह किया कि झूठी अफवाहों से सतर्क रहें और संगठित होकर अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पसमान्दा समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।

जिला उपाध्यक्ष हाजी नुरुल हसन अंसारी ने कहा कि यह चौपाल केवल विचार-विमर्श का मंच नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और संगठित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने वसीम राईन की उस सोच की सराहना की जिसमें समाज के वंचित वर्गों की शासन-प्रशासन में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई।

इस अवसर पर कारी मक़बूल साहब, निसार राईन, सईद राईन, मीडिया प्रभारी रिजवान राईन, नूरुद्दीन अंसारी, पूर्व डी डी सी इस्राइल अंसारी, मुह्यद्दीन अंसारी, हाफिज मो. असलम, मो. सदाब, अली जान राईन, नईम आरफ़ी, मुबारक राईन सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक संकल्प लिया गया कि समाज की भलाई और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन के साथ मिलकर निरंतर कार्य किया जाएगा।

Monday, 5 May 2025

फतेहपुर तहसील के मेडिकल स्टोर्स का औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने किया औचक निरीक्षण


 

   प्राइम भारत न्यूज़ 

न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी 


अनियमितताओं पर सख़्त चेतावनी – कैमरे न लगे होने पर दो दिन की मोहलत


फतेहपुर, बाराबंकी। 5 मई, जनपद में नशीली एवं प्रतिबंधित औषधियों के अवैध क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सोमवार को औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने फतेहपुर तहसील में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उपजिलाधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में किया गया, जिसमें मेसर्स निधि ड्रग स्टोर, श्याम सुंदर मेडिकोज, तनमय पटेल मेडिकल स्टोर, संजय मेडिकल स्टोर, तथा अंसारी मेडिकल स्टोर शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान शेड्यूल H-1 और नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों की बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड की गहन जांच की गई। जांच के दौरान केवल श्याम सुंदर मेडिकोज पर ही निगरानी कैमरे संचालित पाए गए। शेष सभी मेडिकल स्टोर्स को दो दिवस की मोहलत दी गई है, जिसके भीतर उन्हें अपने प्रतिष्ठानों में कैमरे स्थापित कर संचालन शुरू करना अनिवार्य होगा। औषधियों की बिक्री में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में संबंधित संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान चार औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए संग्रहित किए गए हैं। औषधि निरीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी संचालक औषधियों का क्रय-विक्रय केवल नियमानुसार ही करें तथा शिड्यूल H-1 और नारकोटिक्स औषधियों से संबंधित समस्त अभिलेख अद्यतन एवं विधिसम्मत रूप से सुरक्षित रखें। साथ ही मेडिकल स्टोर्स में कैमरे नियमित रूप से संचालित हों, जिनकी जांच किसी भी समय की जा सकती है।निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर यह चेतावनी दी गई है कि भविष्य में दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबन अथवा निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। समस्त निरीक्षण रिपोर्ट औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय), अयोध्या मंडल को अग्रेषित कर दी गई है, ताकि नियमानुसार विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।




वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के लिए मील का पत्थर: गोविंद नारायण शुक्ला


 

    प्राइम भारत न्यूज 

  न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


इरम डिग्री कॉलेज, मैलारायगंज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री

बाराबंकी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के लिए एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम है। यह कानून वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह कानून वक्त की जरूरत है और इससे आम मुसलमान, गरीब, पसमांदा, मुस्लिम महिलाएं और विधवा महिलाएं सभी को लाभ मिलेगा। सोमवार को मैलारायगंज स्थित इरम डिग्री कॉलेज में आयोजित वक्फ संशोधन कानून जनजागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए शुक्ला ने कहा कि वर्षों से वक्फ संपत्तियों का कुछ लोगों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा था, जिससे जरूरतमंद मुस्लिम समाज वंचित रह रहा था। नए कानून से अब वक्फ की जमीनों का उपयोग स्कूल, अस्पताल, अनाथालय जैसे जनहित के कार्यों में किया जा सकेगा, जिससे समाज के कमजोर तबकों को सीधा लाभ मिलेगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नईम ने कहा कि मुस्लिम समाज को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसी भी फैसले में वोट नहीं, बल्कि देश और समाज का हित देखती है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज की आबादी लगभग 15 प्रतिशत है, लेकिन उन्हें मुफ्त राशन योजना में 33 प्रतिशत, उज्जवला योजना में 37 प्रतिशत और आयुष्मान योजना में 40 प्रतिशत लाभ मिला है। नईम ने मुस्लिम समाज से भाजपा की नीतियों पर भरोसा करने और विपक्ष के बहकावे में न आने की अपील की।कार्यक्रम में पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेयी, आमिर अली, जैनुलआब्दीन, पवन सिंह रिंकू, गुरुशरण लोधी, संतोष पांडेय, बलवंत प्रजापति और अमित पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और डीडीसी मोहम्मद शहंशाह ने आभार जताया।




एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने थाना सफदरगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण


 

  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


मसौली, बाराबंकी। रविवार की देर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने थाना सफदरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा  थाना कार्यालय, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरिक, आगन्तुक कक्ष, शौचालयों आदि का निरीक्षण कर मेस,बैरक व थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क को आगन्तुक/ शिकायत रजिस्टर पर प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की शिकायत सुनकर/प्रविष्टि कर प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक ने सी सी टी एन एस पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन व ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्टियां का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह  को निर्देशित किया गया एवं अपराधियों पर सतत निगरानी हेतु पुलिस कर्मियों की बीट बुक का अवलोकन कर एचएस, टाप-10 व विगत 03 वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों आदि का चौकी/हल्कावार लिस्ट बनाकर निगरानी रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रों के नियमित रूप से साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित करते हुए थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सजग रहकर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर निष्पक्ष रूप से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कहा तथा सभी कर्मचारियों को आमजन मानस के साथ अच्छा व्यवहार रखने व कार्मिकों को उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखने हेतु निर्देश दिये
निरीक्षण के फ़ौरन प्रभारी निरीक्षक  अरूण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मी कांत, मो0 अजहर खान, मो0 अय्यूब सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Sunday, 4 May 2025

पीटपीटकर फार्मासिस्ट चिकित्सक की निर्मम हत्या, नर्स सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत नर्स से क्लीनिक में मिलने से मना करना चिकित्सक को पड़ा महंगा चचेरे भाईयों पर भी मृतक के पिता ने जताया हत्या में शामिल होने की आशंका


 

  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 



मसौली, बाराबंकी। जर-जोरू-जमीन मतलब झगड़े की जड़ और यह तमाम कठोर कानून व व्यवस्थाओं के बाद भी नहीं बदल पाया। सामने आए मामले में जारी चर्चाओं की माने तों क्लीनिक पर काम कर रहीं नर्स से निरंतर मिलने आने वाले दो-तीन युवकों को रोकना इतना महंगा पड़ जाएगा यह चिकित्सक ने स्वप्न में भी नहीं सोचा था। एतराज करने पर नर्स ने तो अपना अलग क्लीनिक जारी रामराज्य व स्वास्थ्य विभाग के चलते खोल लिया पर शनिवार रात्रि चिकित्सक की अज्ञात हमलावरों ने निर्ममता से पीटपीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस चिकित्सक को लेकर सीएचसी पहुंची तो जांच में चिकित्सकों ने उसे मृत्य तस्दीक किया।  सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक विकास श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंथ ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा मसौली पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगो को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
 प्राप्त जानकारी अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम डडियामऊ निवासी 23 वर्षीय सत्येंद्र कुमार उर्फ़ ओमप्रकाश पुत्र गंगा प्रसाद विश्वकर्मा फार्मेसिस्ट का कोर्स करने के बाद बीते एक वर्ष से ग्राम मलौली मे विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर एव फार्मा क्लिनिक का 24 घंटे संचालित अस्पताल चला रहा था। जानकारी अनुसार बीती मध्य रात्रि करीब साढ़े 11 बजे कुछ अज्ञात हमलावारो ने शटर को खुलवाते ही डाक्टर सत्येंद्र कुमार पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। जानकर बचाकर भागे डाक्टर को दौड़ा दौड़ा कर हमलावारो ने पीटपीटकर मरणासन्न कर दिया। इस दौरान डाक्टर को बचाने की कोशिश करने वाले दिव्यांग विवेक नाग उर्फ़ बेल को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा व कई लाठियां मार जखमीं कर दिया। विवेक के चिल्लाने पर जब तक ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह एव उनकी टीम आनन फानन में जब मरणासन्न सत्येंद्र को जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत पाया। 
 जानकारी गांव पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया। मृमृतक सत्येंद्र कुमार तीन सगे भाई शैलेन्द्र व देवेश कुमार थे जिसमे मृतक सबसे बड़ा होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी मृतक के कंधो पर थी तथा तीन बहनो मे दो बहनो की शादी हो चुकी थी तथा छोटी बहन संगीता की शादी की जिम्मेदारी थी घर की वड़ी संतान की हुई हत्या से पूरे घर मे कोहराम मचा हुआ है और लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। 
 फार्मासिस्ट चिकित्सक सत्येंद्र कुमार के पिता गंगाप्रसाद ने तहरीर मे अपने चचेरे भाइयो लाल बहादुर,  नंद किशोर, संतलाल, राजेंद्र प्रसाद पुत्रगण राम आसरे व लालबहादुर के पुत्र  अर्पित उर्फ़ कल्लू, विनय व प्रदम पुत्रगण संतलाल सहित कुछ दिन पूर्व मृतक की क्लिनिक पर काम करने वाली कथा कथित नर्स नायरा पुत्री अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम इल्मासगंज के साथ आकाश यादव व विवेक यादव पुत्रगण रामविलास निवासी चपरी मजरे भयारा द्वारा हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दी है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया शक के आधार पर कुछ लोगो थाने पर् लाकर पूछताछ की जा रही है तथा क्लिनिक पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच की जा रही है जल्द से जल्द हत्या का खुलासा किया जायेगा।
इनसेट


नर्स के मिलने वालों को क्लीनिक पर मिलने से रोकना भी हो सकती है वजह
मसौली। ग्रामीण इलाका होने के कारण मलौली गांव मे फार्मेसिस्ट से डॉक्टर बने सत्येंद्र कुमार का अस्पताल बढ़िया चल रहा था अस्पताल मे प्रसव कराने की भी सुविधा होने के कारण विगत कुछ दिन पूर्व जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इल्मासगंज निवासी अयोध्या प्रसाद की पुत्री नायरा बतौर नर्स के रूप मे काम करने लगी और करीब 15 दिन काम करने के बाद नायरा ने डाक्टर सत्येंद्र की क्लिनिक छोड़ अपना अस्पताल मलौली मे खोल लिया। बताया जा रहा है कि नायरा से मिलने के लिए अक्सर आकाश व विवेक यादव आया करते थे जो डाक्टर सत्येंद्र को पसंद नही था इसी कारण नायरा ने नौकरी छोड़ अपना क्लिनिक चलाने लगी। जिसके तुरंत बाद जानलेवा हमला होना हत्या की वजह होने की आशंका बढ़ा रहा है। 
वैसे मृतक के पिता गंगाप्रसाद एव उनके चेचेरे भाई लाल बहादुर,  नंद किशोर, संतलाल, राजेंद्र प्रसाद पुत्रगण रामआसरे के बींच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता था तथा आये दिन जान से मारने की धमकी दिया करते थे करीब दो माह पूर्व मृतक के पिता गंगाप्रसाद द्वारा लगवाये गये करीब ढाई लाख के यू कल्पटिस के पेड़ो को विपक्षियों ने कटवाकर बेच लिया था मना करने पर लालबहादुर के पुत्र अर्पित ने मृतक को रोककर जान से मारने की धमकी दी थी।

Saturday, 3 May 2025

स्व. रघुनाथ यादव की पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने दी श्रद्धांजलि, बोले - पार्टी के लिए समर्पित थे


 

    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद 


हैदरगढ़, बाराबंकी। 3 मई, विधानसभा हैदरगढ़ के ग्राम राभी मजरे रामनगर में समाजवादी पार्टी के संघर्षशील एवं कर्मठ सिपाही स्वर्गीय रघुनाथ यादव की पुण्यतिथि पर शनिवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्व. रघुनाथ यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने इस दौरान कहा, "रघुनाथ यादव जी पार्टी के अत्यंत समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता थे। जब हम 2003 में विधानसभा चुनाव लड़ने आए थे, तब रघुनाथ जी ने चुनाव में पूरी ताकत लगा दी थी। वे आदरणीय अखिलेश यादव के सच्चे अनुयायी थे और पार्टी के लिए समर्पण की मिसाल थे।"श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, हरिराम यादव, राजू सिंह, हशमत अली गुड्डू, अय्यूब कुरैशी, ग्राम प्रधान महेन्द्र शाह, धीरज यादव, जगजीवन यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

सरकारी ज़मीन पर संचालित मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई, संचालन पर लगी रोक


 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


जिलाधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण के बाद हुई सख़्त कार्यवाही


बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर के आस-पास सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ प्रशासन ने सख़्त रुख अपनाया है। औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी द्वारा 23 अप्रैल को सीएचसी टिकैतनगर का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई मेडिकल स्टोर्स द्वारा सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा है। इस मामले की जांच के निर्देशों के अनुपालन में आज 3 मई को बबलू मेडिकल स्टोर, बंटी मेडिकल स्टोर, हिमांशु मेडिकल स्टोर और मोनिस मेडिकल स्टोर की मौके पर जांच की गई। जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर के आदेश पर इन मेडिकल स्टोर्स के संचालन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। साथ ही, मेडिकल स्टोर्स को नोटिस भी जारी किया गया है।प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि जब तक राजस्व अभिलेखागार कार्यालय से उक्त भूमि के स्वामित्व की आधिकारिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक स्टोर्स का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सरकारी औषधियाँ नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में सभी दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।




बाराबंकी जिला अस्पताल में ट्रांसफार्मर में लगी आग, कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ उस्मान चौधरी


बाराबंकी: शनिवार को जिला अस्पताल के आउटडोर विभाग (ओपीडी) के पीछे स्थित ट्रांसफारmer में अचानक आग भड़क उठी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

घटना के वक्त ओपीडी में डॉक्टर, मरीज और उनके परिजन मौजूद थे, जो स्थिति को भांपते ही सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत फायर फाइटिंग यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी और दमकल विभाग को सूचना दी गई।करीब 20 मिनट के भीतर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली कि इस दौरान कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी.पी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समय पर कार्रवाई और कर्मचारियों की तत्परता से स्थिति को जल्द काबू में ले लिया गया। फिलहाल अस्पताल की सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और किसी भी तरह की रुकावट नहीं है।

Friday, 2 May 2025

लोकतंत्र को लेकर बाते बड़ी-बड़ी, लेकिन चतुर्थ स्तंभ तक का सम्मान भारी भ्रष्टाचार में हासिए पर -जनता के प्रति जवाबदेही का हो रहा है मात्र दिखावा


 


   प्राइम भारत न्यूज 

 न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी 


भरे चौराहों पर कलमकार को कर रहे वर्दीधारी बेइज्जत, अधिकारी कह रहे दिक्कत क्या? 

बाराबंकी। जज के यहां नोट बरामद हो जाए फिर भी उनसे रायशुमारी कर कार्रवाई रद्दी की टोकरे में डालने वाली वर्दी, जनप्रतिनिधि बनाम सरकार के लिए तलुए चाटने से भी गुरेज ना करने वाली खाकी जब लोकतंत्र के अहम जनता से जुड़े चतुर्थ स्तंभ का मामला आता है तो अंदाज ऐसा बदल जाता है कि मानो किसी माफियाडान पकड़ में आ गया हो। वो भी उस सतातनी परंपराओं का पालन करने का दावा ठोकने वाली सरकार के राज्य में हो रहा है, जिस सनातन सभ्यता में चतुर्थ स्तंभ के जनक ईश ब्रह्म ऋषि नारद के सम्मान में राजा-महाराजा-देवता के साथ साथ राक्षस तक खड़े होकर प्रणाम करते थे, तो लोग कुछ तो कहेंगे ही। 

जनपद में सच लिखने वाले पत्रकारों के उत्पीड़न की सूची लंबी है। बताने को समाचार प्लस से लेकर आजतक के स्टार रिपोर्टर रहे जनपद के बड़े पत्रकार जिसको फर्जी केस में फंसाकर मामूली धाराओं में थर्ड डिग्री तक दे डाला, तो दूसरे मामलों में भी सुनवाई के अधिकार का हनन करते हुए यही प्रशासन जेल भेजने से नहीं चूका, तो मिट्टी खनन, प्रतिबंधित प्ड़ कटान के साथ साथ तत्कालीन मसौली बीडीओ तक की मनरेगा में जारी फर्जीवाड़ा में पेल खोलने वाले पत्रकार पर तो बेशर्मी से प्रधानों व ब्लॉक प्रमुख की मिलीभगत में झूठा आडम्बर रच हरिजन एक्ट लगाने से नहीं चूके जिम्मेदार, इसी तरह हैदरगढ़ में पासपोर्ट को लेकर चेकिंग के नाम पर वसूली व खनन मामलों में तो तत्कालीन सीओ तक ने पत्रकार को कुछ नहीं मिला तो बरात से लौटते हुए गाड़ा लगाकर लोनीकटरा से पकड़ा और वहां की पुलिस का गलत काम से इंकार करने पर रात्रि कोठी थाने में बंद करवाया, जिसमें तत्कालीन डीआईजी फैजाबाद, डीजीपी से पत्रकार संगठनों द्वारा बात करने पर छोड़ा गया तो रिटायर होने के बाद तक सीओ समझौते के लिए परेशान रहे, मामला प्रेस कौन्सिल आफ इंडिया तक गया था। यहीं नही मामले में दैनिक समाचार पत्र की खबर पर तत्कालीन डीएम उदय भान त्रिपाठी के संज्ञान ले शासन को खबर प्रेषित करने पर जनपद का एलआईयू वरिष्ठ से लेकर आधा दर्जन लोगों का स्थानांतरण तक हुआ। 

इसी तरह रामनगर के ग्रामीण पत्रकार का एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सच लिखने पर मिलीभगत में लगातार उत्पीड़न जारी रहा, यहां तक की उसकी बच्ची के जन्मदिन के दिन कहीं और झगड़े में गई पुलिस वालों ने घर में घुसकर उत्पता मचाया तो मामला हाईलाइट होने पर तत्कालीन सीओ तक इमानदारी से जांच नहीं कर पाए और आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया गया। जबकि आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ घर में घुसकर महिलाओं बुजुर्गों के साथ मारपीट व गृहस्थी का समान तोड़ने फोड़ने की शिकायत थी और किसी दूसरे जनपद या अन्य एजेन्सी से जांच की मांग की गई थी। यहीं नहीं उसी हिस्ट्रीशीटर के ग्रामीण पत्रकार की कोटे की दुकान में घुसकर मारपीट की शिकायत करने गए पत्रकार को सांठगांठ वाले दारोगा ने जब बजाए शिकायत पर कार्रवाई करने के अभद्रता शुरू कर दी, जिसकी शिकायत एसपी, आईजी के बाद डीजीपी से पत्रकार संगठन द्वारा करने पर मामला दर्ज कर पत्रकार को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, लेकिन रात को ही उसी हिस्ट्रीशीटर परिवार की एक महिला को समझा बुझा कर उसकीवतरफ से छेड़खानी व लूट का मामला दर्ज कर एक मृतक को कट्टा लेकर दौड़ाने तक का जिक्र कर दिया। मामला हाईलाइट होने पर भी बेशर्मी इस हद तक दिखी कि मामले में तमाम गवाहों जो दुकान में मौजूद रहे के शपथ पत्र देकर एसपी से शिकायत बावजूद गढ़ी कहानी को ही उन्हीं दारोगा महाशय ने रिपोर्ट लगा कोर्ट भेज दिया, जबकि ना मौका मुआयना हुआ और ना ही तमाम मौके पर मौजूद गवाहों व सर्विलांस की ही मदद ली गई, क्योंकि मामला पत्रकार को फंसाने का जो था।  

यही नही एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के हैडआफिस पत्रकार द्वारा भूमि क्रय को लेकर आन लाईन थाना लोनीकटरा क्षेत्र के आरोपी द्वारा 50 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी कर ना जमीन देने और ना पैसा वापस करने की शिकायत पर सूत्रों अनुसार लोकल खाकी द्वारा आरोपी से कुछ तरावट मिल जाने के बाद वहां के इंचार्ज ने सिविल कोर्ट जाने को कह दिया जबकि मामा धोखाधड़ी का है व आनलाईन रुपये दिए गए हैं। यहां बता दें कि एक अधिवक्ता की इसी तरह की एप्लिकेशन पर तत्कालीन शहर कोतवाल ने गरीब द्वारा यह बताने पर भी कि इनको नगद रुपये दिए गए हैं, जोर जबरदस्ती कर रुपये दिलवाए गए। मतलब साफ है कि पहले खबरों का संज्ञान ले वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई करते थे तो देव कार्य में सम्मान था और अब चर्चाओं की मानें तो खबरों पर संज्ञान ले अपना हिस्सा पुख्ता करने का प्रयास होता है कार्रवाई का नहीं। जिससे पत्रकार तो छोड़िए जनप्रतिनिधियों तक का सम्मान हासिए पर है। 

इनसेट


तैनाती कहीं और रौला कहीं में पत्रकार को ही कर दिया बेइज्जत

कैसे हो न्याय जब रक्षक ही हो रहे दबंग रंगबाज भक्षक

बाराबंकी। अधिकारों के दुरुपयोग में लोकतंत्र हासिए पर है। तैनाती कहीं ड्यूटी कहीं और में मीडिया का तो डर ही रहा कि मामला सार्वजनिक हो गया तो जवाबदेही होगी, क्योंकि गाना भी है कि पैसा बोलता है। 

ताज़ा मामला मंडी चौकी इंचार्ज से जुड़ा है, जहां शुक्रवार को एक स्थानीय पत्रकार को महिला थाने के पास रास्ते में रोककर बेवजह गाड़ी की फोटो खींची गई और आधार कार्ड की मांग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

पीड़ित पत्रकार का कहना है कि वह रोज़ाना की तरह अपने कार्य से लौट रहे थे, तभी चौकी इंचार्ज ने उन्हें रोककर धमकाया और कहा कि "तुम्हारा वीडियो मेरे पास है।" जब पत्रकार द्वारा वीडियो दिखाने की मांग की गई, तो कोई साक्ष्य नहीं दिखाया गया, उल्टा अमर्यादित व्यवहार किया गया। यह पूरा मामला इस ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं पत्रकारों द्वारा लगातार उजागर किए जा रहे मंडी क्षेत्र के भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों से कुछ लोग असहज हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित पत्रकार द्वारा मंडी क्षेत्र में चोरी, अवैध वसूली और अन्य संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही थीं। यही वजह बताई जा रही है कि निजी रंजिश के चलते यह बदसलूकी की गई।

सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी और एसपी को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और उच्च स्तर पर इस पर संज्ञान लेने की मांग की गई है।

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...