प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद
देवा, बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सख़्ती से लागू कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने 7 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में अपराध और अव्यवस्था फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवा पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रखेगी। पुलिस की इस तत्परता और प्रभारी निरीक्षक के सख़्त तेवरों से आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में दहशत का माहौल है।

No comments:
Post a Comment