Monday, 30 June 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी के पत्रकार सुहैल अहमद अंसारी को जन्मदिन पर भेजा बधाई संदेश, उज्ज्वल भविष्य की कामना


    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ मोहम्मद अहमद 


बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के मोहल्ला भीतरी पीरबटावन निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुहैल अहमद अंसारी के लिए आज का दिन बेहद खास बन गया, जब उन्हें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर ई-मेल के माध्यम से बधाई पत्र प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में सुहैल अहमद अंसारी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानमंत्री द्वारा मिली इस ऐतिहासिक बधाई से पत्रकारिता जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाई पत्र पाकर गदगद हुए सुहैल अहमद अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षण उनके जीवन के सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक है और यह बधाई पत्र उन्हें समाजहित में और अधिक निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देगा। स्थानीय पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सुहैल अहमद अंसारी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानमंत्री का यह संदेश न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए एक सम्मान है, बल्कि समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।


 

No comments:

Post a Comment

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...