प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी/अवनीश गुप्ता
💥 फाउंडेशन स्कूल के पास महिला से सोने की चेन लूटी, जिला अस्पताल में भी हो चुकी है बड़ी चोरी — अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस बेखबर
बाराबंकी। शहर में चोरी और लूट की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। महिलाओं से चेन स्नैचिंग और बाइक चोरी जैसी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन अब तक सिर्फ कागज़ी कार्रवाई तक सीमित नजर आ रहा है। गुरुवार रात कोतवाली क्षेत्र में फाउंडेशन स्कूल के पास एक महिला से चलते ई-रिक्शा में चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात हुई।
उत्तराखंड निवासी सरला मौर्या, पत्नी शिव मौर्या, अपने दामाद योगेश मौर्या, निवासी आवास विकास कॉलोनी, के घर आई हुई थीं। शाम करीब 7 बजे वह पल्हरी चौराहे से ई-रिक्शा में सवार होकर घर जा रही थीं। पीड़िता के मुताबिक, जैसे ही रिक्शा फाउंडेशन स्कूल के पास पहुँचा, तभी सफेद रंग की बाइक से एक युवक आया और चलते रिक्शा से उनकी सोने की चेन झपटकर तेज़ी से फरार हो गया।पीड़िता ने थाना कोतवाली नगर में घटना की तहरीर दी है।
यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल में महिला से लाखों के जेवर टप्पेबाजों ने पार कर दिए थे, लेकिन अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका।वहीं आवास विकास कॉलोनी में एक पत्रकार के परिजन के साथ भी चेन स्नैचिंग की वारदात हो चुकी है।इसके अलावा, अभी हाल ही में पल्हरी चौराहे के पास एक बाइक चोरी की घटना ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस की लचर गश्त और ढीली पकड़ ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेगी।

No comments:
Post a Comment