प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क_ अवनीश गुप्ता
बाराबंकी। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत ग्वारी रोड पर पत्रकारों ने एकजुट होकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान के दौरान पत्रकारों ने न सिर्फ पौधारोपण किया बल्कि यह भी संकल्प लिया कि वे लगाए गए हर पौधे की नियमित देखभाल करेंगे और इसे एक वृक्ष के रूप में विकसित होते देखेंगे।
कार्यक्रम में पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा 'पंकज' ने कहा कि, "वृक्ष केवल प्रकृति की शोभा नहीं, बल्कि जीवनदायिनी शक्ति हैं। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरूर लगाना चाहिए।"
वरिष्ठ पत्रकार नितेश मिश्रा ने इसे भावनात्मक जुड़ाव से जोड़ते हुए कहा कि जब हम किसी पौधे को मां के नाम समर्पित करते हैं, तो उसमें सेवा और संरक्षण की भावना अपने आप आ जाती है।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिपाठी ने वृक्षों को अगली पीढ़ियों के लिए धरोहर बताया और कहा कि आज का यह छोटा प्रयास कल एक बड़े बदलाव का माध्यम बन सकता है।
इस अभियान में पत्रकार ऋषभ सैनी, मोहम्मद अहमद, अरशद जमाल, अवनीश गुप्ता, उस्मान चौधरी, सोहेल अंसारी और अंकित मिश्रा सहित कई पत्रकारों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस नेक कार्य में हिस्सा लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण के लिए एक आवश्यक कदम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुंदर भविष्य की नींव भी रखता है। पत्रकारों का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देगा और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।

No comments:
Post a Comment