Wednesday, 2 July 2025

बाराबंकी में सिविल लाइन चौकी के पास भीषण सड़क हादसा, लखनऊ निवासी की मौके पर दर्दनाक मौत

 


  प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ लकी गुप्ता


बाराबंकी। शहर के बस स्टॉप के निकट सिविल लाइन इलाके में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। बस स्टॉप के पास, सिविल लाइन चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे लखनऊ निवासी हरिकृष्ण तिवारी को रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरिकृष्ण तिवारी का सिर फट गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरिकृष्ण तिवारी किसी  कार्य से बाराबंकी आए थे और बस स्टॉप की ओर जा रहे थे। उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिविल लाइन चौकी की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सिविल लाइन चौकी इंचार्ज संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया की फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक की पहचान लखनऊ निवासी हरिकृष्ण तिवारी के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...