Sunday, 6 July 2025

नबीगंज की सड़कों ने खोल दी विकास के दावों की पोल, जनता बेहाल


 

    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ मोहम्मद अहमद 


"शहर के मध्य में बसी बस्ती, सुविधाओं के लिए फिर भी तरसती — कब आएगा स्थायी समाधान?"


बाराबंकी। शहर के हृदयस्थल माने जाने वाले नबीगंज मोहल्ले की सड़कें इन दिनों आम जनमानस के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। एक ओर सरकार एवं स्थानीय निकायों द्वारा शहरी विकास के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नबीगंज जैसे क्षेत्रों की जमीनी हकीकत इन दावों की समीक्षा की मांग कर रही है।


नबीगंज, राहत नगर और आसपास के मोहल्लों में निवासरत नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में सड़कें लंबे समय से जर्जर स्थिति में हैं। बरसात के मौसम में यह सड़कें कीचड़ और जलभराव से इस कदर भर जाती हैं कि बच्चों का स्कूल जाना, बुजुर्गों का बाहर निकलना और बीमार व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाना चुनौती बन गया है।

स्थानीय नागरिकों — मोहम्मद असद खान, इरशाद, रिजवान, शाकिब, फिरोज, अब्दुल हाफिज आदि — का कहना है कि समस्याओं को लेकर वे कई बार संबंधित विभागों को अवगत करा चुके हैं, किंतु समाधान आज भी प्रतीक्षित है।


इससे इतर, कुछ नागरिकों द्वारा यह भी संकेत दिए गए कि कुछ क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य होते हैं, जबकि बाकी मोहल्लों की अनदेखी की जाती है। ऐसे में विकास कार्यों में समरसता एवं पारदर्शिता बनाए रखने की आवश्यकता अनुभव की जा रही है।


पूर्व में नगर निकाय से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण और ठेका प्रक्रिया को लेकर उठाए गए सवाल भी जन चर्चा का विषय बने रहे हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, फिर भी नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में कार्य प्रणाली में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही देखने को मिलेगी।


नबीगंज की स्थिति यह स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि नगर पालिका परिषद नवाबगंज के समक्ष शहरी बुनियादी ढांचे की बेहतरी एक बड़ी चुनौती है। नागरिकों ने जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी से अपेक्षा की है कि वे स्वयं क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके।जनता का कहना है कि उनका विश्वास तब ही बहाल होगा, जब समस्याओं का समाधान फाइलों से निकलकर जमीन पर दिखाई देगा।




No comments:

Post a Comment

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...