प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी
जिला अस्पताल में हार्ट स्पेशलिस्ट तक नहीं — भाकियू भानु ने खोली स्वास्थ्य तंत्र की पोल, बाराबंकी की जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं पर बिफरा संगठन, कहा—अब सड़कों पर भी उतरेगी युवा क्रांति, मांगें नहीं मानीं तो होगा आंदोलन तेज
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के सदस्यता अभियान को नई दिशा और गति देने के उद्देश्य से शनिवार को मंडल कार्यालय बड़ेल में संगठन ने अहम जिम्मेदारियां सौंपी। अमन शर्मा उर्फ सोनू शर्मा को युवा मंडल अध्यक्ष (अयोध्या) और मोहम्मद कदीर को युवा मंडल उपाध्यक्ष (अयोध्या) नियुक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव बब्लू ने कहा कि संगठन अब युवाओं के कंधों पर भरोसा जताकर जन-आंदोलन को मजबूत बनाएगा। उन्होंने बाराबंकी की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ा सवाल उठाते हुए कहा, “जिला अस्पताल में आज तक एक भी हार्ट स्पेशलिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई — यह केवल स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि आमजन की जिंदगी से जुड़ा गंभीर संकट है।” उन्होंने ऐलान किया कि भाकियू भानु जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।
अमन शर्मा और मोहम्मद कदीर की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तालियों की गूंज और नारों के साथ दोनों नव-नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। संगठन ने विश्वास जताया कि ये युवा नेता किसानों की आवाज को हर मंच पर मजबूती से उठाएंगे।
इस मौके पर कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे_
धर्मेंद्र यादव बब्लू (युवा प्रदेश अध्यक्ष), रवि वर्मा (मंडल अध्यक्ष), खालिद खान (मंडल महामंत्री), देशराज वर्मा (युवा जिला अध्यक्ष), अमरेंद्र यादव (मंडल मंत्री छात्र सभा), रमन यादव (मंडल उपाध्यक्ष छात्र सभा), उस्मान वारसी (मंडल सचिव), सुनील यादव (किसान नेता), शिवम श्रीवास्तव (जिला महामंत्री छात्र सभा) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment