Sunday, 27 July 2025

औसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट से मचा कोहराम, सावन सोमवार पर भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन दर्जन से अधिक घायल


 

    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी 

 

भीड़ में फैला करंट, मंदिर परिसर में अफरा-तफरी, बिजली के तार से हुआ हादसा


बाराबंकी।सावन के तीसरे सोमवार को जिले के प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 38 लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और दर्शन-पूजा कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। घटना सोमवार को सुबह लगभग 3 बजे की है जब मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। करंट शेड में फैलते ही लोग बेकाबू हो गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

 हादसे में थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु की मौत हुई। दोनों को त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

घायलों में से 10 को त्रिवेदीगंज सीएचसी ले जाया गया, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई गई और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से एक को गंभीर हालत में रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अपूर्व विजयवर्गीय तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया और चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की। मंदिर परिसर की बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कर दिया गया और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।




No comments:

Post a Comment

कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...