प्राइम भारत न्यूज
न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं वैश्य समाज के संरक्षक नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के पुनर्प्राप्त जन्मदिवस के अवसर पर वैश्य समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के मुड़कटी देवी मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर नंदी जी की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
दरअसल, 12 जुलाई 2010 को प्रयागराज में शिव मंदिर की ओर जाते समय नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' पर बम से जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना में उनके सुरक्षाकर्मी सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि मंत्री नंदी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दर्दनाक घटना को वैश्य समाज नंदी जी का पुनर्जन्म मानता है और हर वर्ष इस दिन को पुनर्प्राप्त जन्मदिवस के रूप में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाता है।
इस वर्ष यह आयोजन बाराबंकी के मोहल्ला कानून गायन स्थित मुड़कटी देवी मंदिर में आयोजित किया गया। मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई। समाज के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में वैश्य समाज जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता, महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, जिला महामंत्री बी. जी. गुप्ता, अधिवक्ता दिलीप गुप्ता, संयोजक ओम गुप्ता, पवन कुमार जैन, पवन कुमार वैश्य, श्रीकांत सोनी, पंकज गुप्ता पंकी, आदर्श गुप्ता, नमन गुप्ता, प्रांशु गुप्ता सहित समाज के अन्य सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से वैश्य समाज ने यह संदेश दिया कि अपने नेताओं के संघर्षों और जीवन के विशेष क्षणों को याद रखना हमारी संस्कृति की पहचान है। इस अवसर पर एकता, श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला।

No comments:
Post a Comment