Wednesday, 14 January 2026

बाराबंकी:हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता से मारपीट; वीडियो वायरल



टोल कर्मचारियों पर हमले और सोने की अंगूठी छीनने का आरोप, 5 नामजद सहित 7 पर मुकदमा दर्ज


प्राइम भारत न्यूज 

रिपोर्ट_ उस्मान चौधरी 

बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर बुधवार को प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश कुमार शुक्ला के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा कथित मारपीट का मामला सामने आया है। अधिवक्ता लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान फास्टैग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि कई टोल कर्मियों ने मिलकर अधिवक्ता को पीटा और उनकी सोने की अंगूठी छीन ली।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिवक्ता समाज में भारी आक्रोश फैल गया। हैदरगढ़ तहसील के अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 5 नामजद और 2 अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Tuesday, 6 January 2026

पुलिस अधीक्षक के संवेदनशील नेतृत्व में थाना देवा बना अनुशासन, सेवा और मानवीयता का आदर्श केंद्र

 



प्राइम भारत न्यूज

रिपोर्ट_ मोहम्मद अहमद 

देवा, बाराबंकी। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी व जनसंवेदनशील बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने आज 05 जनवरी को थाना देवा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस व्यवस्था केवल कानून तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और अनुशासन का जीवंत उदाहरण होनी चाहिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, शस्त्रागार, अभिलेखों की स्थिति, बैरक, भोजनालय, कारागार एवं संपूर्ण थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, स्वच्छता, बेहतर प्रबंधन, गोपनीय शिकायत पेटिका की नियमित निगरानी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शीत लहर में मानवीय पहल बनी चर्चा का विषय: निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विजयवर्गीय की संवेदनशीलता उस समय और भी स्पष्ट दिखाई दी, जब उन्होंने शीत लहर को देखते हुए थाना देवा पर नियुक्त ग्राम चौकीदारों को स्वयं कंबल वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। यह पहल पुलिस के मानवीय चेहरे को दर्शाती है, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी की कार्यशैली की हुई सराहना पुलिस अधीक्षक ने थाना देवा की समग्र व्यवस्थाओं, अनुशासन और साफ-सुथरे वातावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी की खुले मंच से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक की सक्रिय कार्यशैली, कर्मठ नेतृत्व और कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार थाना देवा को एक आदर्श थाना के रूप में स्थापित कर रहा है। स्थानीय जनता में भी प्रभारी निरीक्षक की कानून व्यवस्था के प्रति सख्त लेकिन संवेदनशील छवि सराहनीय मानी जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, प्रभारी निरीक्षक देवा अजय कुमार त्रिपाठी सहित थाना के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कर दिया कि जनपद पुलिस का लक्ष्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुरक्षा व सम्मान पहुँचाना है।

Sunday, 4 January 2026

बाराबंकी में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकली, जनता ब्रास बैंड बना मुख्य आकर्षण

 




प्राइम भारत न्यूज

ब्यूरो बाराबंकी आसिफ 


बाराबंकी। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में शहर में बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। यह आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, लाजपत नगर के तत्वावधान में हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पंच प्यारों की अगुवाई में निकली इस शाही शोभायात्रा ने पूरे नगर को वाहेगुरु मय कर दिया।शोभायात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण बाराबंकी का प्रसिद्ध जनता ब्रास बैंड रहा। पूर्ण साज-सज्जा में सजे इस बैंड ने अपनी मधुर धुनों से सभी का मन मोह लिया। उत्तर प्रदेश राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत जनता ब्रास बैंड के संरक्षक बच्चे लाल धानुक और राकेश धानुक के नेतृत्व में कलाकारों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। बैंड की मधुर संगीत धुनों ने उपस्थित सैकड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और उत्सव में चार चांद लगा दिए।ऐसे उत्सवों में ब्रास बैंड की धुनें श्रद्धालुओं में उत्साह जगाती हैं और परंपरा को जीवंत रखती हैं।

बाराबंकी:हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता से मारपीट; वीडियो वायरल

टोल कर्मचारियों पर हमले और सोने की अंगूठी छीनने का आरोप, 5 नामजद सहित 7 पर मुकदमा दर्ज प्राइम भारत न्यूज  रिपोर्ट_ उस्मान चौधरी  बाराबंकी के...