Wednesday, 14 January 2026

बाराबंकी:हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता से मारपीट; वीडियो वायरल



टोल कर्मचारियों पर हमले और सोने की अंगूठी छीनने का आरोप, 5 नामजद सहित 7 पर मुकदमा दर्ज


प्राइम भारत न्यूज 

रिपोर्ट_ उस्मान चौधरी 

बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर बुधवार को प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश कुमार शुक्ला के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा कथित मारपीट का मामला सामने आया है। अधिवक्ता लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान फास्टैग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि कई टोल कर्मियों ने मिलकर अधिवक्ता को पीटा और उनकी सोने की अंगूठी छीन ली।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिवक्ता समाज में भारी आक्रोश फैल गया। हैदरगढ़ तहसील के अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 5 नामजद और 2 अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




No comments:

Post a Comment

बाराबंकी:हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता से मारपीट; वीडियो वायरल

टोल कर्मचारियों पर हमले और सोने की अंगूठी छीनने का आरोप, 5 नामजद सहित 7 पर मुकदमा दर्ज प्राइम भारत न्यूज  रिपोर्ट_ उस्मान चौधरी  बाराबंकी के...