Monday, 30 June 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी के पत्रकार सुहैल अहमद अंसारी को जन्मदिन पर भेजा बधाई संदेश, उज्ज्वल भविष्य की कामना


    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ मोहम्मद अहमद 


बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के मोहल्ला भीतरी पीरबटावन निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुहैल अहमद अंसारी के लिए आज का दिन बेहद खास बन गया, जब उन्हें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर ई-मेल के माध्यम से बधाई पत्र प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में सुहैल अहमद अंसारी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानमंत्री द्वारा मिली इस ऐतिहासिक बधाई से पत्रकारिता जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाई पत्र पाकर गदगद हुए सुहैल अहमद अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षण उनके जीवन के सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक है और यह बधाई पत्र उन्हें समाजहित में और अधिक निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देगा। स्थानीय पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सुहैल अहमद अंसारी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानमंत्री का यह संदेश न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए एक सम्मान है, बल्कि समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।


 

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के सख़्त तेवर: देवा पुलिस ने 7 अभियुक्तों पर कसा शिकंजा


    

      प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद 


देवा, बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सख़्ती से लागू कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने 7 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में अपराध और अव्यवस्था फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवा पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रखेगी। पुलिस की इस तत्परता और प्रभारी निरीक्षक के सख़्त तेवरों से आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में दहशत का माहौल है।


Sunday, 22 June 2025

मासूम पर दबंगों की हैवानियत! योगी राज में भी नहीं थमा गुंडागर्दी का कहर, साइकिल टकराने पर 7 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई


 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ उस्मान चौधरी



जहांगीराबाद क्षेत्र में मासूम को पहले दिन में पीटा, फिर रात में घात लगाकर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने चार नामजद पर दर्ज किया केस


बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कानून व्यवस्था के तमाम दावों के बीच दबंगों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारा खन्दौली का है, जहां एक 7 वर्षीय मासूम पर सिर्फ साइकिल छू जाने की बात पर दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।

प्रवेश कुमार का बेटा अनवित 20 जून की शाम साइकिल से सामान लेने निकला था। लौटते वक्त उसकी साइकिल गांव के विशाल नामक युवक की साइकिल से हल्की टकरा गई। इसी बात पर विशाल ने गालियां देते हुए अनवित पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर रामशंकर, उसकी पत्नी और बेटा सुनील भी आ गए और बच्चे को लाठी-डंडों से पीटने लगे।


ग्रामीणों के जुटने पर दबंग वहां से भाग निकले, लेकिन रुकने का नाम नहीं लिया। रात करीब 9:30 बजे, जब बच्चा बाहर शौच के लिए गया तो आरोपियों ने घात लगाकर फिर हमला किया। मुंह दबाकर उसे बुरी तरह पीटा गया। चीख सुनकर पिता दौड़े तो बेटा बेहोश पड़ा मिला।

बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसका हाथ टूट चुका है और शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं। पीड़िता की मां मीना देवी ने बताया कि जाते-जाते आरोपियों ने साफ धमकी दी – "अबकी बच गया है, अगली बार जान नहीं बचेगी।"

जहांगीराबाद थाना पुलिस ने विशाल, रामशंकर, उसकी पत्नी और बेटे सुनील के खिलाफ BNS की धाराओं  के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Friday, 20 June 2025

प्राइम भारत न्यूज़ की खबर का असर: सिविल लाइन की सड़क चंद दिनों में हुई गड्ढामुक्त, अधिशासी अधिकारी ने लिया संज्ञान



   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ उस्मान चौधरी 


बाराबंकी।नगर क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में खराब पड़ी सड़क को लेकर प्राइम भारत न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर का प्रशासन पर प्रभावी असर देखने को मिला है। नगर पालिका प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया। अब यह मार्ग पूरी तरह गड्ढामुक्त हो चुका है, जिससे राहगीरों व स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है।

उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन क्षेत्र की प्रमुख सड़क पर लंबे समय से गहरे गड्ढे होने से वाहन चालकों और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मुद्दे को प्राइम भारत न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसमें जनता की पीड़ा को बेबाकी से सामने रखा गया।

खबर प्रकाशित होते ही नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और मौके का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य का आदेश जारी किया। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन  शीला सिंह के निर्देशन में कुछ ही दिनों में सड़क की मरम्मत पूरी कर दी गई।


 

Thursday, 19 June 2025

देवा पुलिस के हाथ लगीं बड़ी कामयाबी: हाईवे पर ट्रकों का तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश


न्यूज डेस्क _ मोहम्मद अहमद 


तीन शातिर गिरफ्तार, ई-रिक्शा के भारी संख्या में पार्ट्स और अवैध तमंचा बरामद


बाराबंकी। थाना देवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाईवे पर ट्रकों का तिरपाल काटकर लाखों के माल की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ई-रिक्शा के भारी मात्रा में पुर्जे, एक अवैध तमंचा और वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की गई है। गिरोह का सरगना आदिल पूर्व में भी लखनऊ जनपद में ट्रक चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी निखिल सिंह निवासी गोंडा ने तहरीर दी थी कि वे रचना क्रिएशन्स ऑटो प्रा. लि. लखनऊ में मैनेजर हैं। उनकी कंपनी द्वारा फरीदाबाद से ई-रिक्शा पार्ट्स लाए जा रहे थे, जिन्हें चालक हरिओम ट्रक HR 38 AC 5354 से लेकर आ रहा था। दिनांक 12 जून 2025 की रात्रि, थाना देवा क्षेत्र के किसान पथ पर जबरी कला बस स्टॉप के पास ट्रक खड़ा कर चालक सो गया। सुबह उठने पर पाया गया कि ट्रक का तिरपाल काटकर लाखों का सामान चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना देवा में मु.अ.सं. 349/25 धारा 305ए बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर जांच प्रारंभ की गई। सफल खुलासा और गिरफ्तारी, मैनुअल इंटेलिजेंस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से 19 जून, को पुलिस टीम ने रिट्स रिसॉर्ट, किसान पथ के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, आदिल पुत्र बब्लू, ग्राम हुसैनमऊ, थाना देवा, बछराज पुत्र बाबूलाल, ग्राम हुसैनमऊ, थाना देवा, सद्दाम अली पुत्र कुर्बान अली, मोहल्ला शेख-2, कस्बा व थाना देवा, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ई-रिक्शा के बहुमूल्य पुर्जे, एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा अर्टिगा कार UP 78 HV 6954 बरामद की गई। बरामद माल—मोटर, हेड लाइट, कंट्रोलर, कन्वर्टर, टायर, ब्रेक वायर, स्विच, मीटर, हॉर्न, मड गार्ड, नंबर प्लेट स्टैंड, वाइपर मोटर, जैली व कमानी बुश सहित कुल 17 प्रकार के ई-रिक्शा पार्ट्स, एक अवैध तमंचा व कारतूस, वारदात में प्रयुक्त कार, गिरफ्तारी के बाद खुलासा, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं जो हाइवे पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर तिरपाल काटकर माल चोरी करते हैं। चोरी का माल सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है। घटना में प्रयुक्त वाहन किराए पर लिया जाता है। गिरोह के सरगना आदिल पर पहले से लखनऊ में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ट्रकों से माल चोरी के संगीन मामले शामिल हैं। आदिल पूर्व में लाल-नीली बत्ती लगी SUV से चोरी का माल ले जाते हुए गोसाईगंज पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। अभियुक्त आदिल का आपराधिक इतिहास भी हैं। थाना गोसाईगंज, सरोजनीनगर व सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में 305C, 317(2), 318(2) बीएनएस जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। हालिया मामले में भी दो मुकदमे (349/2025 और 350/2025) दर्ज किए गए, पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास, इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली थाना देवा पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उ.नि. जितेन्द्र प्रताप सिंह, हे.का. रामजी पाल, सौरभ सिंह, का. आरव सिंह, मुकेश यादव व हरवंश कुमार की सक्रिय भूमिका रही। इस सराहनीय कार्य के लिए देवा पुलिस टीम को बधाई देते हुए एसपी बाराबंकी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

 

Saturday, 14 June 2025

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान में दिखा जनसहयोग का जज़्बा, डीएम बोले- "यह सच्ची मानवता की मिसाल. डीएम शशांक त्रिपाठी


   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ उस्मान चौधरी 


बाराबंकी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में जनसहयोग की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। जिला अस्पताल सहित तीन स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं, किसानों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

मुख्य शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात की, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साथ यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं। डीएम त्रिपाठी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा, "रक्तदान करने वाले लोग असली नायक होते हैं, क्योंकि उनका योगदान किसी अनमोल जीवन को बचा सकता है।"

इस कार्यक्रम में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीकृष्ण चंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


करौंदी खुर्द की गृहणी प्रमिला देवी, जो अब तक 32 बार रक्तदान कर चुकी हैं, ने कहा, "हर चार महीने में रक्तदान करना मेरी आदत बन चुकी है, और इससे मुझे आत्मसंतोष मिलता है।" वहीं बंकी के निवासी निहाल अहमद ने कहा, "अगर मेरी एक बूंद खून से किसी की जान बच सकती है, तो यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा योगदान होगा।"

डॉक्टरों ने भी लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि नियमित रक्तदान शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

रक्तदान प्रभारी डॉक्टर गौरव सिंह, डॉ अर्चना वर्मा, पंकज कुमार वर्मा, विवेक त्रिपाठी, विक्की कुमार, अमित मिश्रा, अर्पित गौर, विनती वर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

शहर के पटेल डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने भी शिविर में सक्रिय सहभागिता दिखाई। फराह शीबा खान, वर्षा वर्मा, प्रिया वर्मा और मुस्कान वर्मा समेत दर्जनों छात्राओं ने रक्तदान कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया और अन्य लोगों से भी समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की।



Wednesday, 11 June 2025

जेष्ठ के अंतिम बड़े मंगल पर श्रद्धा और सेवा का अनुपम संगम, जनपद में सजे भंडारे


 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ ऋषभ सैनी 


बाराबंकी। जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल के पावन अवसर पर बाराबंकी में भक्ति, आस्था और सेवा की अनूठी झलक देखने को मिली। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। “जय बजरंग बली” के गगनभेदी नारों और भक्ति संगीत की गूंज ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद प्राप्त कर पुण्य अर्जित किया। शहर और आसपास के इलाकों में जगह-जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया गया, जिनमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।

विशेष आयोजनों की छटा,

पल्हरी चौराहे के पास ककरहिया में सनराइज हॉस्पिटल के संचालक की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में बृजेश यादव, लवलेश यादव, लवकेश यादव,अमरेश यादव,सुजीत यादव सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे। वहीं गांधीनगर में समाजसेवी रंजीत वासु द्वारा आयोजित भंडारे में भाजपा नेता, व्यापारी, समाजसेवी और पत्रकारों की भी सहभागिता रही।

सभी आयोजनों में प्रसाद वितरण के साथ-साथ शीतल जल, पेय पदार्थ और बैठने की सुविधाएं बड़े सलीके से उपलब्ध कराई गईं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने सेवा भाव से सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।

Tuesday, 10 June 2025

ज्येष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगलवार को रसौली में चला हिंदु मुस्लिम एकता भण्डारा


   

    प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ उस्मान चौधरी 


बाराबंकी। जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को कस्बा रसौली मे जय बजरंग बली के उद्घोष के साथ हिंदु मुस्लिम ने मिलकर भंडारे का आयोंजन किया।

मंगलवार को  रसौली चौराहे पर आयोजित भंडारे में जहां श्री बजरंगबली का जयकारा जमकर हो रहा था वह हिंदू भाइयों के साथ मुस्लिम भाइयों ने भी भंडारे में पूरा सहयोग करते हुए कौमी एकता का बिगुल बजा रखा था खास बात यह थी कि भंडारे से पूर्व हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना में भी सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यहां भंडारे समाज सेवी सरताज आलम उर्फ कल्लू के द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ सफदरगंज थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर किया और लोगों को प्रसाद भी वितरित किया इस मौके पर राजेंद्र वर्मा,विशनु गुप्ता, सईद अहमद सईदु,वसीम, अच्छन, आशीष वर्मा, अखिलेश वर्मा, जुगुल किशोर गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा व पत्रकार विशाल गुप्ता, विक्की गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, सत्यम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डू मौजूद रहे

इसी क्रम में रसौली देवी मंदिर पर ज्येष्ठ मास के पांचवें बड़े मंगल पर श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें छोला चावल सब्जी पूड़ी बुंदी आदि का प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने बजरंगबली के लगाए जयकारे।तो वहीं प्राचीन हनुमान मंदिर कन्हाईपुर रसौली में संत नित्य नंद व किशोरी दास जी के द्वारा किया गया भंडारे में गांव व क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

Sunday, 8 June 2025

ईमानदारी की shining मिसाल: ऑटो में भूला लैपटॉप, बाराबंकी ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ढूंढकर लौटाया, युवक की आंखों में छलक आए आंसू


 

           प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी/ उस्मान चौधरी 


बाराबंकी। आज के दौर में जहां विश्वास और ईमानदारी पर सवाल उठते हैं, वहीं बाराबंकी ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर रामरतन यादव ने जो मिसाल पेश की, उसने न सिर्फ पुलिस की छवि को निखारा बल्कि इंसानियत में भरोसा भी और मजबूत कर दिया।

लखनऊ के मटियारी निवासी आदित्य किशोर 4 जून को अपने ननिहाल बाराबंकी आए थे। शहर घूमते वक्त वे एक ऑटो में सफर कर रहे थे, लेकिन उतरते समय उनका एक बैग ऑटो में ही छूट गया। इस बैग में उनका कीमती लैपटॉप और कई ज़रूरी दस्तावेज़ मौजूद थे।

घबराए और मायूस आदित्य ने तत्काल बाराबंकी बस स्टॉप स्थित ट्रैफिक कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही यह मामला ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामरतन यादव के संज्ञान में आया, उन्होंने इसे एक आम शिकायत नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए व्यक्तिगत मिशन बना लिया।

सीसीटीवी फुटेज, ऑटो यूनियन से संपर्क और कड़ी जांच-पड़ताल के बाद तीन दिन की अथक मेहनत रंग लाई—वही ऑटो और वही बैग मिल गया। बैग में रखा हर सामान सुरक्षित था।

जब आदित्य को सूचना मिली कि उनका बैग मिल चुका है, तो उनकी आंखें नम हो गईं। ट्रैफिक ऑफिस पहुंचकर जब उन्हें उनका बैग सौंपा गया, तो उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैंने सोचा था अब कुछ नहीं मिलेगा... लेकिन बाराबंकी पुलिस ने मेरा भरोसा लौटा दिया।”

इस सराहनीय कार्य के बाद बाराबंकी की जनता ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामरतन यादव और उनकी टीम की खुले दिल से प्रशंसा कर रही है। यह वाकया न सिर्फ ईमानदारी की पहचान है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि वर्दी के पीछे आज भी इंसानियत धड़कती है।




Saturday, 7 June 2025

अचानक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अव्यवस्थाएं देख हुए नाराज़

 


         प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क_ ऋषभ सैनी/ उस्मान चौधरी 


बाराबंकी। प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को अचानक जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचे। उनके निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, दवा वितरण और डॉक्टरों की उपस्थिति सहित कई अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने सबसे पहले ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। कई मरीजों से बातचीत की और उनके इलाज की स्थिति जानी। इस दौरान कुछ मरीजों ने दवाएं समय पर न मिलने की शिकायत की, वहीं कई स्थानों पर गंदगी और अव्यवस्था देखने को मिली।

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर अनुपस्थित थे और अस्पताल का प्रबंधन स्तर पर तालमेल बेहद कमजोर नजर आया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन को डिप्टी सीएम के दौरे की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव को भी इसकी जानकारी बाद में हुई, जिन्होंने तत्काल सीएमएस को फोन कर स्थिति पूछी।

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि,

सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए हैं, न कि खानापूर्ति के लिए। मरीजों को समय पर इलाज, दवा और सम्मान मिलना चाहिए। यह अस्पताल की जिम्मेदारी है।"

*उन्होंने निर्देश दिए कि*


सभी वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए,

दवाओं की उपलब्धता और वितरण पर सतत निगरानी हो,

डॉक्टर और स्टाफ समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहें,

और किसी भी तरह की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि भविष्य में यदि कोई चूक मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Friday, 6 June 2025

चिराग तले अंधेरा: पूर्व मंत्री के आवास के सामने जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह, PWD और नगर पालिका बेख़बर


 

   प्राइम भारत न्यूज 

न्यूज डेस्क _ उस्मान चौधरी 



बाराबंकी। जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सड़क की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इसी सड़क पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह का आवास भी स्थित है, लेकिन फिर भी न तो लोक निर्माण विभाग (PWD) और न ही नगर पालिका परिषद इस सड़क की मरम्मत पर कोई ध्यान दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों की भरमार है, जिससे रोजाना राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां इन गड्ढों में फंसकर खराब हो रही हैं और आए दिन छोटे-बड़े हादसे भी सामने आ रहे हैं।

स्थिति इतनी गंभीर है कि अब स्थानीय नागरिक खुद ही सड़क की मरम्मत में जुट गए हैं। यह प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है।

चिराग तले अंधेरा" वाली कहावत यहां बिल्कुल सटीक बैठती है। जब एक पूर्व मंत्री के आवास के सामने की सड़क का यह हाल है, तो जिले के अन्य इलाकों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अब सवाल उठता है कि जनता की उम्मीदों पर लगातार पानी फेर रहे पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी आखिर कब जागेंगे?

क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है या फिर जनता को यूं ही बेसहारा छोड़ दिया गया है?






कोतवाली में ईमानदारी और सख़्ती का नया अध्याय, अपराधियों में खौफ, आमजन में विश्वास

    प्राइम भारत टाइम्स  संवाददाता मोहम्मद अहमद  देवा, बाराबंकी। देवा कोतवाली में इन दिनों कानून-व्यवस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है ज...